संगम नगरी प्रयागराज में पंचायत चुनाव में पड़े वोटों की गिनती शुरू हो गई है। प्रत्याशियों से लेकर एजेंटों तक में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। यहां 23 ब्लॉकों पर मतगणना हो रही है। कोरोना प्रोटोकाल का कहीं भी पालन नहीं दिखाई दिया। भारी भीड़ के कारण सबकुछ ध्वस्त नजर आया। प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई है। चुनाव ड्यूटी में एक हजार 79 टीमें लगाई गई हैं। सभी टीमों में पांच सदस्य हैं। प्रत्येक न्याय पंचायत में दो और छह न्याय पंचायतों में तीन-तीन टेबलों पर मतगणना हो रही है। पहले चक्र की मतगणना सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक होगी। दूसरे चरण में रात आठ बजे से मतगणना पूरी होने तक कर्मचारी रहेंगे।

मतगणना से एक दिन पहले अफसरों ने स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का जायजा लिया। सभी जगह तैयारियां देखी गईं। पंचायत चुनाव के लिए 15 अप्रैल को प्रयागराज में पहले ही चरण में मतदान हो गया था। दो मई को मतगणना होगी। प्रत्येक प्रत्याशी को एक-एक अभिकर्ता दिया गया है। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि अभिकर्ता में सर्दी, खांसी, जुकाम जैसे लक्षण नहीं होने चाहिए। बीते 48 घंटे की निगेटिव रिपोर्ट सौंपने पर ही उन्हें मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना स्थलों पर थर्मल स्कैनर, सेनेटाजेशन, प्रकाश, बिजली, पानी, साउंड सिस्टम और सुरक्षा के सभी बंदोबस्त किए गए हैं।
यहां लगे तीन-तीन टेबल
करछना की 11 न्याय पंचायतों में 33, हंडिया की 10 में 30, धनूपुर की 10 में 30, सैदाबाद की 11 में 33, प्रतापपुर की 10 में 30 और कोरांव की 11 में 33 टेबलों में मतगणना होगी। जबकि शेष 17 ब्लॉकों में 2-2 टेबल पर मतगणना कराई जाएगी। मतगणना के लिए कुल 487 टेबल लगाई जाएगी।
मतगणना केंद्र
ब्लॉक केंद्र
मेजा आरवीएस महाविद्यालय मेजा खास
उरुवा लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कॉलेज, सिरसा
बहरिया राधा रमण मिश्र डिग्री कॉलेज, तुलापुर
कोरांव गोपाल विद्यालय इंग्लिश मीडियम, कोरांव
जसरा जेपीएस महाविद्यालय, गोहनिया
बहादुरपुर हनुमत महाविद्यालय सराय लाहुरपुर
सैदाबाद पंडित दीन दयाल उपाध्याय, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सैदाबाद
कौंधियारा मोती लाल नेहरू डिग्री कॉलेज, कौंधियारा
करछना सावित्री देवी महाविद्यालय एवं सावित्री देवी इंटर कॉलेज, सोनाई
मऊआइमा बाल गोविंद पटेल स्मारक, पीजी कॉलेज, सुल्तानपुर खास, मऊआइमा
धनूपुर महामाया राजकीय महाविद्यालय, धनूपुर
कौड़िहार रामदुलारी बच्चू लाल जायसवाल, महाविद्यालय, नवाबगंज
सोरांव गंगा डिग्री कॉलेज सोरांव प्रयागराज
हंडिया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज न्यू बिल्डिंग हंडिया एवं एनआईसी हंडिया
मांडा महावीर कैलाश महाविद्यालय, कोसड़ा कला मांडा
प्रतापपुर आरएन पब्लिक स्कूल, सेमरी, प्रतापपुर
फूलपुर घनश्याम उर्वशी महाविद्यालय, बौड़ई प्रतापपुर रोड, फूलपुर
शंकरगढ़ राज कमलाकर डिग्री कॉलेज, शंकरगढ़ प्रयागराज
चाका हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कॉलेज, नैनी
होलागढ़ पंडित राम कुमार शुक्ल महाविद्यालय, सिंघगढ़
सहसों शिवाजी डिग्री कॉलेज सहसों
शृंग्वेरपुर रामयश डिग्री कॉलेज, मलाक बलऊ
भगवतपुर बाबू हरिराम सिंह महाविद्यालय मंदर
Facebook
Twitter
Google+
RSS