मुंबई: बॉलीवुड के “दबंग” सलमान खान एक बार जो कमिटमेंट कर देते हैं उसे निभाते जरूर हैं। इस बात का सुबूत एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधे’ की रिलीज को लेकर दिया है। दबंग खान अपने वादे के अनुसार ईद के दिन फैंस को ईदी देने के लिए अपनी फिल्म “राधे” को लेकर आ रहे हैं। हाल ही में एक्टर की इस फिल्म का पहला गाना ‘सीटी मार’ (Seeti Maar) रिलीज हुआ है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और ये गाना उनकी प्लेलिस्टि में भी शामिल हो गया है। हाल ही में सीटी मार गाने का BTS वीडिओ सामने आया था जिसमें देखा गया था कि गाने को शूट करते वक्त पूरी टीम ने कितना धमाल मचाया था, वहीं अब पूरी फिल्म का BTS वीडियो भी सीमने आा है और ये भी तेज़ी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसे शेयर करते ही अबतक 1 मिलियन बार देखा जा चुका है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूरी फिल्म के कुछ अलग अलग सीन्स शूट करते हुए दिखाया गया है। जिसमें एक्शन सीन के अलावा गाने की शूटिंग भी शामिल है और फिल्म का पूरा क्रू मेंबर अपने काम को कितना एंजॉय कर रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि फिल्म के सेट पर सलमान अपनी को-स्टार दिशा और रणदीप हुड्डा के साथ सीन शूट करते हुए कितनी मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
वहीं, इस फिल्म से जुड़े लोगों ने अपने अपने अनुभव भी इस वीडियो के जरिए साझा किए हैं, इसी दौरान सलमान खान अपनी और दिशा की एज गैप को लेकर मजाक करते नजर आ रहे हैं साथ ही दिशा के काम की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। सलमान कहते नजर आ रहे हैं कि – “दिशा ने फिल्म में कमाल का काम किया है। बड़ी खूबसूरत लग रही हैं लो इस फिल्म में। हम-उम्र लगे हैं हम दोनों। नहीं, वो मेरी नहीं, मैं उनकी उम्र का लगा हूं।” इसके साथ सलमान ने फिल्म में अपने किसिंग सीन पर भी बात करते हुए इस सस्पेंस का खुलासा किया है। सलमान किसिमग सीन को लेकर कहते हैं- “लेकिन इस फिल्म में किस सीन जरूर है, दिशा के साथ नहीं है, टेप पर है किस, टेप पर” आपको बता दें बीते दिनों फैंस ने ट्रेलर देखने के बाद ये दावा किया था कि सलमान खान और दिशा के बीच जो किसिंग सीन है वो फेक है और दिशा के मुंह पर टेप चिपकाया गया है। और अब इस बात पर खुद सलमान ने मुहर लगा दी है।
बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को फैंस का काफी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है, बीते दिनों ट्रेलर रिलीज हुआ उसके बाद बैक टू बैक फिल्म के दो गानें भी रिलीज हो चुके हैं और इन सभी को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है, पूरी फिल्म 13 मई को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। वहीं कोरोना के कहर को देखते हुए इस फिल्म को थियेटर के साथ साथ OTT Platform ZEE5 पर भी रिलीज किया जा रहा है ताकि घर बैठे भी लोग फिल्म को देख सकें।
Facebook
Twitter
Google+
RSS