प्रयागराज, कोरोना महामारी का असर हर तरफ दिखने लगा है। पिछले दिनों चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद कई शिक्षकों समेत अन्य सरकारी कर्मचारियों की मौत और बड़ी संख्या में कर्मचारियों के संक्रमित होने का ही असर कहा जाएगा कि मुकदमे की चेतावनी के बाद भी वे चुनाव ड्यूटी से कतरा रहे हैं। अब मतगणना ड्यूटी पर भी जाने में तमाम कर्मचारी हिचकिचा रहे हैं। ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। शुक्रवार को मतगणना डयूटी से नदारद आठ एआरओ के खिलाफ घूरपुर थाने में एफआइआर दर्ज करा दी गई।

काम प्रभावित होने पर लिखाया गया केस
जसरा विकासखंड के निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह सचान ने बताया कि सहायक निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, महेंद्र सिंह, मृत्युंजय चौबे, बृजेश कुमार, आशीष कुमार, कमलेश पांडेय, सुरेंद्र कुमार और गिरवर सिंह लगातार अनुपस्थित हैं। यह सभी लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी हैं। मतगणना से पूर्व इनको ब्लॉक कार्यालय में उपस्थित होकर प्रत्याशियों के एजेंटों का पास बनाना था। इनके नहीं आने से पास बनाने का काम प्रभावित हो रहा है। चेतावनी देने के बावजूद भी वह नहीं आए। इसलिए अब इन सभी के खिलाफ घूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कहा जा रहा है कि पुलिस इस मामले में जांच कर कार्रवाई करेगी। उधर, चुनाव डयूटी पर जाने से कतरा रहे कई कर्मचारियो का कहना है कि उनके घरवाले भी कोरोना के भय की वजह से जाने से रोक रहे हैं। उधर, प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया अब समापन की तरफ है। मतगणना ही बची है जिसे सुरक्षित ढंग से पूरा करा लिया जाना है। कर्मचारी मास्क लगाने समेत बचाव के अन्य उपाय जरूर अपनाएं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS