प्रयागराज, शहर के प्रमुख बाजार चौक और लोकनाथ के बीच स्थापित ट्रांसफार्मर में बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे आग भड़क उठी। ट्रांसफार्मर से पहले धुआं और फिर लपटों के उठने पर सड़क पर भीड़ में भगदड़ मच गई। लोग छिटक रही चिंगारी और धमाका होने के डर से इधर-उधर भागने लगे। कोतवाली पुलिस भी वहां पहुंची और कुछ दूर पर ही ट्रैफिक रोक दिया। इस बीच बिजली कट गई साथ ही कई मोहल्लों की बिजली सप्लाई ठप कर दी गई।

कुछ ही देर में पहुंच गया दमकल दस्ता
बिजली विभाग के अफसरों का कहना है कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल दस्ता मौके पर बुलाया गया है। आग बुझाने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जाएगा। आग की इस घटना की वजह से पहले से ठंडे हो रहे बाजार और दुकानों में ग्राहकों की आमद और भी कम हो गई। कोरोना वायरस की वजह से घर में समय काट रहे लोगो के लिए बिजली कटौती बड़ी समस्या बनकर आ गई।
Facebook
Twitter
Google+
RSS