नई दिल्ली: हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत ही महत्व होता है। ऐसा मानना है कि जिस घर में इसका वास होता है वहां आध्यात्मिक उन्नति के साथ सुख-शांति एवं आर्थिक समृद्धता स्वयं आ जाती है। वातावारण में स्वच्छता एवं शुद्धता, प्रदूषण का शमन, घर परिवार में आरोग्य की जड़ें मज़बूत करने, श्रद्धा तत्व को जीवित करने जैसे अनेकों लाभ इसके हैं। आपको पता है कि तुलसी का पौधा आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है।
मुसीबत आने से पहले ही अवगत करा देती है तुलसी
आज आपको तुलसी की सबसे खास बात बताने जा रहा हूँ आपको पता है आपके घर में पूजी जाने वाले तुलसी अगर आपके घर परिवार पर कोई विपदा आने वाली होती है तो वह आपको पहले से ही सचेत कर देती है बस उसको कोई समझ नहीं पता है।
ज्योतिषियों की माने तो उनका कहना है कि आपके घर, परिवार या आप पर कोई मुसीबत आने वाली होती है तो उसका असर सबसे पहले आपके घर में स्थित तुलसी के पौधे पर होता है। आप उस पौधे का कितना भी ध्यान रखें लेकिन वह धीरे- धीरे सूखने लगता है। तुलसी का पौधा ऐसा है जो आपको पहले ही बता देगा कि आप पर या आपके घर परिवार को किसी मुसिबत का सामना करना पड़ सकता है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS