‘द कपिल शर्मा शो’ में नज़र आने वाले कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है.
कप्पू को मिला उसका प्यार, बड़े होठों वाली से नहीं होगी शादी
दोनों के बीच लड़ाई की ख़बरों के बाद पहले कपिल ने सफ़ाई दी, फिर माफ़ी मांगी और अब सुनील ग्रोवर का जवाब आ गया है.
साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की स्टार हैं पीएम मोदी की बेटी!
यहाँ देखें सुनील का ट्वीट
अब सुनील का कपिल के इस ट्वीट का जवाब आया है. यह ट्वीट ख़ास कपिल शर्मा के लिए है. यह रहा वो ट्वीट ग्रोवर ने लिखा, “भाई जी, हां आपने मुझे गहरा दुख पहुंचाया है. आपके साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला. आपको सिर्फ़ एक सलाह, जानवरों के अलावा इंसानों को भी सम्मान देना शुरू कर दीजिए.”
From a friend, with love @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/2c7uQ5jqH5
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 21, 2017
उन्होंने लिखा है, ”सभी आपके जितने कामयाब नहीं हैं. न ही आपके जितने टैलेंटेड हैं. अगर सब आपके जितने ही टैलेंटेड हो जाएंगे तो फिर आपकी क़द्र कौन करेगा. इसलिए, उनके अस्तित्व के प्रति भी कुछ कृतज्ञता रखिए.”
सुनील ने सलाह दी, ”और हां, अगर कोई आपकी ग़लती बता रहा है तो उसे गालियां मत दीजिए. और ऐसी महिला, जिसे आपके स्टारडम से कोई लेना देना नहीं है उसके सामने ग़लत बातें बोलने से बचिए. वो सिर्फ इत्तेफ़ाक से आपके साथ यात्रा कर रही हैं.”
कपिल ने सुनील ग्रोवर के लिए कुछ ऐसा कहा, जो किसी ने नहीं सोंचा था
गुत्थी और डॉ मशहूर गुलाटी जैसे किरदारों से मशहूर हुए सुनील ने लिखा, ”ये अहसास दिलाने के लिए शुक्रिया कि ये आपका शो है और आप किसी को कभी भी शो से बाहर कर सकते हैं.”
सुनील ग्रोवर ने कपिल से कहा कि वो अपने क्षेत्र में सर्वोच्च हैं. लेकिन उन्हें भगवान की तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, ”अपना अच्छे से ध्यान रखिए. आपके लिए और कामयाबी और शोहरत की कामना करता हूं.”
दो-तीन दिन से मीडिया में ख़बरें थीं कि कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच विमान में झगड़ा हुआ.
सोमवार सवेरे कपिल शर्मा ने ख़ुद फ़ेसबुक पर सारे मामले से पर्दा हटा दिया था. यहाँ जाने कि सुनील ग्रोवर से लड़ाई के बाद क्या बोले कपिल शर्मा.
Paji @WhoSunilGrover sry if I hurt u unintentionally.u knw vry well how much I luv u. M also upset .love n regards always:)
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 20, 2017
कपिल शर्मा ने ट्वीट किया था, “पाजी, माफ़ करना अगर मैंने तुम्हें अनजाने में दुख पहुंचाया. तुम बहुत अच्छी तरह जानते हो कि मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूं. मैं भी दुखी हूं. आपके लिए हमेशा प्यार और सम्मान .”
Facebook
Twitter
Google+
RSS