मुंबई: दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी गर्दन पर ब्रेस पहने हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि उनकी गर्दन में यह तकलीफ युवावस्था के दिनों में उनके द्वारा फिल्मों में किए गए स्टंट की वजह से है. अमिताभ (74) यहां 18 मार्च को अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता के अंतिम संस्कार के दौरान गर्दन में ब्रेस पहने हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें : जब मनचलों ने छेड़ी लड़की तो उसने उनके बजा दिए बारह, वीडियो वायरल
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “हां, कई लोगों ने गर्दन पर ब्रेस के साथ मेरी तस्वीरें देखकर हैरानी जाहिर की या उपचार सुझाया..यह वास्तविक है और यह मेरी गर्दन पर है. यह ‘डॉन’ और कई अन्य फिल्मों में किए गए एक्शन दृश्यों में मेरे शामिल होने के चलते हैं, जिन्हें करते वक्त कुछ खतरनाक गड़बड़ियां हो गई थीं.”
अमिताभ ने कहा कि उस समय मारधाड़ से भरपूर दृश्यों की शूटिंग के दौरान सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं होते थे.
नेक ब्रेस की तरफ वापस आते हुए… चोटों की वजह से मेरे सर्विकल को बहुत नुकसान पहुंचा है. इसकी वजह से मुझे गर्दन हिलाने में भी बहुत परेशानी हो रही है.
अमिताभ का मानना है कि अब फिल्मों में डुप्लीकेट कलाकारों के इस्तेमाल और वीएफएक्स तकनीक ने एक कलाकार के जीवन और काम को काफी आसान बना दिया है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS