फिल्म छोटे सरकार का गाना ‘एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे… बदले में यूपी बिहार ले ले…’ को लेकर फंसी बॉलिवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर 27 मार्च को पाकुड़ अदालत में फैसला सुनाया जा सकता है. सिवल जज सह मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी की अदालत इस मामले पर फैसला सुनाएगी.
कमबैक से पहले गोविंदा ने शाहरुख़-सलमान से लिया पंगा!
शिल्पा शेट्टी का फैसला को फैसला देगा कोर्ट
पाकुड़ अदालत में एक अधिवक्ता ने मुकदमा दायर किया था. शिल्पा के वकील जिरह में शामिल हुए और अदालत से गुहार लगाया कि अदालत की ओर से मुकर्रर तारीख में शिल्पा शेट्टी की जगह उनके अधिवक्ता को हाजरी देने का मौका दिया जाए.
न्यायधीश ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया. 27 मार्च को फैसला सुनाया जायेगा. यदि शिल्पा के पक्ष में फैसला हुआ तो पाकुड़ उन्हें नहीं आना होगा. यदि फैसला विपक्ष में हुआ तो उन्हें पाकुड़ आना पड़ सकता है.
इससे पहले गोविंदा और शिल्पा शेट्टी उस समय मुश्किल में फंस गये थे, जब कोर्ट ने गोविंदा और शिल्पा सहित 7 लोगों के ऊपर कुर्की का आदेश जारी किया था. यह मुकदमा इस फिल्म के गाने ‘एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे और बदले में यूपी बिहार ले ले’ की वजह से ही हुआ था.
Facebook
Twitter
Google+
RSS