योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक तस्वीर सुर्ख़ियों में थी. इसमें मोदी के कान में मुलायम कुछ कह रहे हैं. शपथ समारोह वाले दिन से ही यह तस्वीर चर्चा में है, लेकिन अब यह राज खुल गया है कि मुलायम क्या कह रहे थे.
अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ ने एक बड़े नेता से इस तस्वीर के बारे में बात की है. जिसमें उन्होंने बताया कि मुलायम ने मोदी के कान में कहा था, ‘थोड़ा अखिलेश का ख्याल रखिए.’
आखिरकार गोपाल अंसल पहुँच ही गए तिहाड़ जेल
इसके बाद वह मंच पर अखिलेश को मोदी के पास लेकर आए. फिर उन्होंने दोनों का हाथ मिलवाकर कहा, ‘इनको सिखाइए.’ इस पर मोदी ने भी सहमति देते हुए अपना सिर हिला दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने अखिलेश की पीठ भी थपथपाई थी.
यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से गठबंधन किया था. मोदी ने उसपर भी चुटकी लेते हुए राहुल को अखिलेश का ‘नया यार’ कहा था. चुनाव से पहले सपा में फूट पड़ गई थी, जिस वजह से मुलायम ने पूरे चुनाव में बस दो रैलियों को संबोधित किया था. एक शिवपाल के लिए और दूसरी उनकी बहू अपर्णा यादव के लिए थी. शिवपाल तो चुनाव जीत गए लेकिन अपर्णा चुनाव हार गई थीं.
अब चुनावी हार के बाद समाजवादी पार्टी जिस तरह से बैकफुट पर आ गयी है, उससे मुलायम को काफी चिंता हो गई है. माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण में इसी वजह से मुलायम ने अखिलेश को मोदी के सामने खड़ा कर दिया था और उनसे सीख लेने की बात कही थी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS