फरहान अख्तर की अगली फ़िल्म ‘द फ़क़ीर ऑफ़ वेनिस’ का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है. फिल्म में फरहान के साथ अनु कपूर मुख्य किरदार निभा रहे हैं. यहां आप दोनों लीड एक्टर्स को ‘कूल फकीर’ के अंदाज में देख सकते हैं.
तैमूर के नए प्रेशर से सैफ अली हैं परेशान, लेकिन खुद भी रखते हैं एक ख्वाहिश
Here’s the first look poster of @FarOutAkhtar and Anu Kapoor starrer, #FakirOfVenice pic.twitter.com/HdNLW8Dna1
— Wave Cinemas (@Wave_Cinemas) 21 March 2017
वहीं, ‘द फ़क़ीर ऑफ़ वेनिस’ की टैगलाइन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फ़िल्म में दोनों एक्टर्स ढोंगी फकीर का कैरेक्टर निभाने वाले हैं. बहरहाल, यह तो कहना पड़ेगा कि इस शानदार जोड़ी से हमें बहुत उम्मीदें हैं.
आखिर रणवीर के चेहरे पर ऐसा क्या हुआ कि आ गई सर्जरी की नौबत!
फिल्म का डायरेक्शन आनंद सुरापुर ने किया है. इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट अभी तक तय नहीं की गई है. उम्मीद है कि यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज़ होगी.
सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा को चाशनी में डुबोकर मारा जूता!
फिलहाल फरहान अख्तर इसके अलावा इस साल लखनऊ सेंट्रल में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म जेल और जेल में रहने वाले लोगों पर बेस्ड है. फ़िल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ 15 सितम्बर को रिलीज़ होगी.
Happy to share that #LucknowCentral will release on Sept 15th. किृपया नोट करें.. 😊
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) March 7, 2017
Facebook
Twitter
Google+
RSS