‘यंगिस्तान’ और ‘तुम बिन-2’ जैसी फिल्मों में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती एक्ट्रेस नेहा शर्मा को जापान की कॉस्मेटिक कंपनी ‘स्पावेक’ का ब्रैंड एम्बेसडर बनाया गया है. ‘कोज कोर्पोरेशन’ द्वारा भारत में लांच यह कंपनी भारतीय बाजार में अपने दूसरी वर्षगांठ का जश्न मना रही है.
नेहा शर्मा ने ऐसी ख़ुशी ज़ाहिर की
नेहा ने कहा, “मैं वैश्विक कॉस्मेटिक कंपनी ‘कोज’ और देश में ‘स्पावेक’ की ब्रैंड एम्बेसडर बनकर खुश हूं.” इन्होने ये भी कहा, “समुद्र के प्राकृतिक अवयवों के उपयोग से बने यह उत्पाद शहरों में रहने वाली व्यस्क महिलाओं के लिए बेहद अच्छे हैं और मैं इस साझेदारी से बेहद खुश हूं.”
इस हॉट सिंगर की बिकिनी में तस्वीरें होश उड़ा देंगी
‘स्पावेक’ में 16 अलग-अलग कॉस्मेटिक उत्पाद हैं. भारत में प्रवेश करने के बाद यह कंपनी नेपाल भी पहुंची है. ‘कोज कोर्पोरेशन’ के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी तकाशी नोमुरा ने भारत में कंपनी की विपणन रणनीति के बारे में कहा, “यह एक ऐसा ब्रैंड है, जो जापान की प्रौद्योगिकी के साथ जुड़ा हुआ है. इसे भारतीय महिलाओं की प्राथमिकता को ध्यान में रखकर शोध कर तैयार किया गया है.”
इन्होने इस पर एक ट्वीट भी किया.
Spawake and I unravel secrets of the sea, infused with Japanese quality for flawless and healthy skin. @spawakeindia #newbrandambassador pic.twitter.com/CppBXq38id
— Neha Sharma (@Officialneha) March 20, 2017
Facebook
Twitter
Google+
RSS