फिल्मकार अपर्णा सेन की आगामी फिल्म ‘सोनाटा’ शबाना आज़मी और लिलेट दुबे जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी महिला दोस्ती पर आधारित फिल्म है. उनका कहना है कि इस विषय पर शायद ही कोई फिल्म बनी होगी.
कपिल ने सुनील ग्रोवर के लिए कुछ ऐसा कहा, जो किसी ने नहीं सोंचा था
शबाना आज़मी ने इसके ज़रिये कही मन की बातें
फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च पर शबाना ने कहा, ‘मूल रूप से यह महिलाओं की दोस्ती पर आधारित है. हमने पुरुषों के सबंधों पर कई फिल्में देखी हैं लेकिन महिलाओं की दोस्ती मुश्किल से ही देखने को मिलती है. यह मूवी दोस्ती का जश्न मनाती महिलाओं को एक सलाम है.
‘सोनाटा’ नाटककार महेश एलकुंचवार द्वारा रचित नाटक का रूपांतरण है, यह अप्रैल के मध्य में रिलीज होगी.
बस वीडियो क्लिप्स भेजे और प्रियंका की बहन को मिल गई हॉलीवुड में एंट्री
‘सोनाटा’ तीन महिलाओं के बीच दोस्ती पर आधारित थी. इसमें अधेड़ उम्र की अविवाहित महिलाओं के जीवन के संकट को दिखाया गया है.
उल्लेखनीय है कि 103 मिनट का अंग्रेजी फिल्म तीन महिलाओं पर आधारित हैं, जिसमें अपर्णा एक प्रोफेसर अरुणा चतुर्वेदी की भूमिका में हैं और शबाना एक बैंककर्मी डलॉन सेन हैं, जबकि लिलेट एक पत्रकार सुभद्रा पारेख के किरदार में हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS