उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार में सबसे ज्यादा सवाल जनता और विपक्ष द्वारा अपराध के मुद्दे पर उठाये जाते थे. भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद अब यूपी में अपराध ख़त्म करने की बात हो रही है. सोमवार को भाजपा के नव निर्वाचित कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा का बयान सामने आया है. शर्मा ने कहा कि जनता की सुरक्षा सरकार का प्रथम कार्य होगी. वह बोले, ‘अपराध के प्रति शून्य सहिष्णुता से सरकार काम करेगी.’
Safety of people is of prime importance. There will be zero tolerance towards crime: Shrikant Sharma, UP minister pic.twitter.com/jmXGWGMOXv
— ANI UP (@ANINewsUP) 20 March 2017
सिर्फ नेता ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी चुनाव के दौरान जनता को दिए अपने भाषणों में कहा था कि उत्तर प्रदेश के पुलिस थाने सपा के कार्यालय बन चुके हैं. मोदी ने पूछा था क्या ऐसी सरकार आप की रक्षा करेगी.
इससे पहले श्रीकांत शर्मा ने सभी मंत्रियो से अपनी-अपनी आय और चल-अचल संपत्ति की जानकारी 15 दिन के अन्दर देने की बात कही थी.
Ministers have been requested to give details of their income, movable & immovable property within 15 days to CM secy & org: S Sharma,UP Min pic.twitter.com/xNrGLEODo5
— ANI UP (@ANINewsUP) 19 March 2017
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आला अफसरों से मुलाकात की. योगी ने भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने की हिदायत भी दी. माना जा रहा है कि योगी सरकार का पहला वार भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ ही होगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS