रांची: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट के 5वें और आखरी दिन लंच काल के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट लेकर जीत की उम्मीदों को कायम रखा है.
उमेश यादव ने जब ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले के किए दो टुकड़े, देखें वीडियो
ऑस्ट्रेलिया ने 5वें दिन लंच काल के बाद 40 ओवर में 4 विकेट खोकर 90 रन बना लिए है. ऑस्ट्रेलिया अभी भारत की पहली पारी में ली गई लीड से 62 रन पीछे है.
ऑस्ट्रेलिया ने आज का दिन अपने कल के स्कोर से आगे खेलते हुए शुरु किया. स्मिथ और रेनशॉ ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालते हुए भारत को दिन के पहले एक घंटे तक कोई विकेट नही दिया और स्कोर को धीमे-धीमे आगे बढ़ाते रहे.
साहा ने ऐसे पकड़ा स्टीव स्मिथ का कैच कि अंपायर की हंसी निकल गई, देखें वीडियो
भारतीय गेंदबाजों ने भी कड़ा प्रयास किया लेकिन पहले एक घंटे तक कोई विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं रहे.
इसके बाद भारत के तेज गेंदबाज इंशात शर्मा ने 29वें ओवर में रेनशॉ को दों गेदें बॉउसर करा कर एक अंदर आती गेंद पे एलपीडब्लू ऑउट कर दिया. रेनशॉ ने 84 गेंदों पर 15 रन बनाए.
देखें वीडियो: विराट कोहली की चोट का मजाक उड़ाकर मैक्सवेल ने खड़ा किया विवाद
ठीक इसी के बाद अगले ही ओवर में रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को लेग से ऑफ स्टंप्स पर जाती गेंद पर बोल्ड कर दिया. स्टीव स्मिथ ने अपनी पारी में 68 गेंदों पर 21 रन बनाए.
रविंद्र जडेजा के इस रन ऑउट ने दिलाई धोनी की याद, देखें वीडियो
इसके बाद भारत को कोई और सफलता नहीं मिली. ऑस्ट्रेलियाई टीम से अभी क्रीज पर शार्न मार्श और पीटर हैंड्सकोंब जमे हुए है.
भारत की ओर से अभी तक रविंद्र जडेजा ने 3 और इंशात शर्मा ने 1 विकेट लिए है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS