रांची : उमेश यादव की गेंद जैसे ही मैक्सवेल के बल्ले से टकराई उनके बल्ले के दो टुकड़े हो गए. कुछ देर तक तो मैक्सवेल को समझ ही नहीं आया कि यह क्या हुआ.
देखें कैसे रविंद्र जडेजा ने पकड़ा हवा में ये शानदार कैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के रांची में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में पहली बार इस सीरीज में चार सौ अधिक रन बने है.
VIDEO: Breaking Bat!!! Glenn Maxwell's bat was broken in two after Umesh Yadav fired one in first up in the morning http://www.bcci.tv/videos/id/4416/breaking-bat Paytm #INDvAUS
Gepostet von Indian Cricket Team am Donnerstag, 16. März 2017
पुणे और बेंगलुरु की पिच के स्पिनिंग ट्रैक होने के बाद रांची की पिच तेज गेंदबाजी के लिए सहायक है अगर गेंदबाज यहां अच्छी गेंदबाजी करे.
सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा कि क्यों उन्होंने लिया क्रिकेट से संन्यास का फैसला
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने ज़ोरदार अंदाज़ में की, उन्होंने दिन की पहली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला दो हिस्सों में तोड़ दिया.
उमेश यादव ने अपनी ओवर की पहली ही गेंद पर मैक्सवेल को इतनी तेज से गेंद डाली की उनका बैट से गेंद लगते ही उनके बैट के दों हिस्से हो गए.
बल्ले के दों हिस्से होने के बाद उमेश यादव ने मजाक में अपनी मसल्स की ओर इशारा करते हुए अपनी ताकत का एहसास कराया.
गेंद लगते ही मैक्सवेल के हाथ में केवल बैट का हैंडल रह गया और वह हंसने लगे. उस समय वह 82 रन पर खेल रहे थे.
उमेश यादव की 137 किमी की रफ्तार वाली यह गेंद अंदर की ओर आई और मैक्सवेल के बैट के ऊपरी हिस्से पर लगी. मैक्सवेल ने उसे डिफेंड किया. उमेश की गेंद जैसे ही मैक्सवेल के बल्ले से टकराई उनके बल्ले के दो टुकड़े हो गए. कुछ देर तक तो मैक्सवेल को समझ ही नहीं आया कि यह क्या हुआ.
इसके बाद मैक्सवेल की हंसी छूट पड़ी और साथ में उमेश यादव समेत टीम इंडिया के सदस्यों और दर्शकों की भी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS