दुबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को मिली जीत के बाद आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल) ने ताजा रैंकिंग जारी की है.
ताजा रैंकिंग के अनुसार भारत को दूसरे टेस्ट जीताने में अहम् योगदान देने वाले भारतीय स्पिनर्स आर अश्विन और रविन्द्र जडेजा ने आईसीसी गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है.
देखें कैसे रविंद्र जडेजा ने पकड़ा हवा में ये शानदार कैच
यह पहला मौका है जब आईसीसी रैंकिंग में एकसाथ दो स्पिनर पहले स्थान पर पहुंचे है. रविचंद्रन अश्विन और जडेजा टेस्ट रैंकिंग्स में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं.
दोनों के 892 प्वॉइंट्स हैं. दोनों की जोड़ी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स के इतिहास में टॉप पर पहुंचने वाली पहली स्पिनर जोड़ी है. बेंगलुरू टेस्ट के बाद आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग्स जारी की हैं. भारत की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप पर बनी हुई है.
विराट कोहली ने सुनाई खरी-खोटी जब बेर्इमानी करते पकड़े गए स्टीव स्मिथ,देखे वीडियो
भारत की टीम की बेंगलुरू में जीत से यह सुनिश्चित हो गया है कि 1 अप्रैल तक भारत टॉप पर रहेगा और 1 मिलियन डॉलर का कैश प्राइज भारतीय क्रिकेट टीम को मिलेगा. जडेजा ने दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट लिए थे, इसमें पहली पारी में 63 रन देकर 6 विकेट लेने का प्रदर्शन भी शामिल था.
वह पहली बार टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचे हैं. आखिरी बार जब दो गेंदबाज टॉप पर एक साथ आए थे, वह अप्रैल 2008 में हुआ था जब डेल स्टेन और मुथैया मुरलीधरन ने पहली रैंक हासिल की थी.
सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा कि क्यों उन्होंने लिया क्रिकेट से संन्यास का फैसला
अश्विन ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 6 और पहली पारी में 2 विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत सुनश्चित की. अश्विन भारत की ओर से टेस्ट में 269 विकेटों के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के नॉथन लायन के 8 विकेटों से भी उन्हें दो स्थान का फायदा मिला और वह रैंकिंग में 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओ’कीफी और भारतीय तेज गेंदबाज रैंकिंग में एक-एक पायदान ऊपर चढ़कर क्रमश: 28वें और 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो उनके कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ है.
विराट कोहली पहुंचे तीसरे स्थान पर
वही आईसीसी की बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के कप्तान विराट कोहली के चल रहे ख़राब फॉर्म के कारण उन्हें एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा और वे दूसरे स्थान से फिसलकर 848 प्वॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर आ गए है.
विराट कोहली ने कहा अब पीछे मुड़कर नहीं देखेगी टीम इंडिया
कोहली का स्थान इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने ले लिया है और दूसरे स्थान पर आ गए है.
इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने शानदार प्रदर्शन को मैदान पर जारी रखते हुए रैंकिंग में पहले स्थान पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. वह लगातार 77 टेस्ट से टॉप पर बने हुए हैं. उन्होंने रिकी पोटिंग के 76 मैचों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है और अब वह टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा मैचों तक टॉप पर रहने वाले बल्लेबाजों में दो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों स्टीव वॉ (94) और डॉन ब्रैडमैन (93) से पीछे हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS