नई दिल्ली। आज की इस भागदौड़ की जिंदगी में आप अपने चेहरे का ख्याल तो रख लेती हैं, लेकिन अपने हाथों का ख्याल नहीं रख पाती हैं। क्या आपको पता है की आपकी खूबसूरती में चार-चंदा लगाने के लिए हाथों का भी उतना ही खूबसूरत दिखना जरुरी है जितना चेहरे का। जी हां, आज हम आपको यहां यही बता रहें है कि कम समय में भी रोजाना आप अपने हाथों का कैसे ख्याल रखे।
चेहरे का ख्याल रखने के साथ हाथों पर भी दें ध्यान
आप रोजाना अपने हाथों स्क्रब करें अपने स्क्रब करने से उसकी गंदगी दूर होती है और कालापन निकलता है। नहाते वक्त आप ये काम कर सकती हैं। आप माइल्ड क्लींजर या महंगे बॉडी वॉश से हाथों को स्क्रब कर सकती हैं। साबुन देख संभल कर यूज़ करें अक्सर महिलाएं बरतन धोते वक्त हाथों में प्लास्टिक के तस्ताने नहीं पहनती, जिससे उनके हाथ रूखे और बेजान हो जाते हैं। बरतन धोते वक्त हमेशा हाथों को बचाएं क्योंकि वह साबुन काफी कठोर होता है।
हाथों को मॉइस्चराइज करना ना भूलें एक बार सुबह और एक बार शाम को हैंडक्रीम का प्रयोग जरुर करे। अगर आपके हाथों में कुछ रूखापन है और आपके हाथों को अतिरिक्त मॉइस्चराइजिंग की जरूरत है, तब बेशक इसकी उपेक्षा न करें ।
हाथों को धूप से बचाएं हाथों में सूरज की तेज रौशनी पड़ने से हाथ काले पड़ जाते हैं। इसलिये उन पर हमेशा सनस्क्रीन लगाएं और जितना हो सके धूप से हाथों को ढंक कर रखें।
वैक्सिंग करवाएं वैक्सिंग से आप हाथों को गोरा बना सकती हैं। वैक्सिंग से त्वचा की ऊपरी परत निकल जाती है, जिससे साफ त्वचा ऊपर दिखना शुरु हो जाता है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS