अमृतसर। शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) के महासचिव हरविंद्र सिंह सरना ने कहा कि पंजाब के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल ने हरियाणा के डेरा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम से समर्थन लिया। यह अपने आप में बहुत बड़ा गुनाह है। बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में डेरा सच्चा सौदा ने शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन को समर्थन देने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें : पंजाब चुनाव : डेरा सच्चा सौदा ने BJP और अकाली दल को दिया पूर्ण समर्थन
हरविंद्र सिंह सरना ने कहा, चुनाव तक सब खामोश बैठे रहे
सरना ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद उनकी अगुवाई वाली दिल्ली कमेटी के मुखिया मनजीत सिंह जी.के. उसी डेरा प्रमुख के खिलाफ बोलने लगे जबकि चुनाव तक सब खामोश बैठे रहे। अकालियों की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। इसकी सच्चाई भी दिल्ली की सिख संगत के सामने लाएंगे। सरना बंधुओं ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान शिक्षा और शिक्षण संस्थानों का जो स्तर था, उसे दोबारा शुरू करेंगे।
यह भी पढ़ें : पंजाब में अकाली-कांग्रेसी नेताओं में खूनी झड़प, जमकर चले ईंट पत्थर
क्या है मामला
बता दें बीते दिनों पंजाब चुनाव के मद्देनजर डेरा के अनुयायियों ने एसएडी-बीजेपी गठबंधन को समर्थन देने का फैसला किया था। डेरा अनुयायियों ने एक बैठक भी की थी। इस बैठक में एसएडी-बीजेपी गठबंधन के नौ उम्मीदवार भी मौजूद थे। इन उम्मीदवारों में पंजाब के कैबिनेट मंत्री जनमेजा सिंह सेखों, सकिंदर सिंह मलूका, जीत मोहिंदर सिद्धू, सरुप चांद सिंगला भी शामिल थे। बठिंडा में डेरा अनुयायियों ने बताया कि उनको डेरा के राजनीतक विंग की ओर से कहा गया था कि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवारों को ही वोट दें और वो ऐसा ही करने जा रहे हैं। इस मौके पर बठिंडा सेहरी के विधायक सरूप चांद सिंगला ने कहा कि डेरा के समर्थन के एलान से एसएडी-बीजेपी गठबंधन को बहुत लाभ होगा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS