बॉलीवुड के पर्दे पर धूम मचाने वाली मोवी रईस अब पॉलिटिकल पर्दे पर भी जोरदारी से धूम मचा रही है. इस फिल्म के डायलॉग काफी चर्चा में हैं.
अब इसी फिल्म पर एक पॉलिटिकल स्पूफ वीडियो सामने आया है जिसने पूरे सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है. इस वीडियो को पूरा फिल्म का ही रूप दिया गया है.
इस वीडियो में देखें रणवीर सिंह की डीडीएलजे का फर्स्ट लुक
बस अंतर है तो किरदार का जिसमें मोदी नवाजुद्दीन सिद्दकी बने हैं. वही शाहरुख़ खान के किरदार में सीएम अखिलेश दिख रहे हैं.
वीडियो में ट्रेलर में यूपी के अलग-अलग किरदार दिख रहे हैं. इस वीडियो में पीएम मोदी, अखिलेश यादव, अखिलेश की पत्नी डिंपल और शिवपाल यादव के रुप में अलग-अलग किरदार हैं. इस वीडियो को ऐनमेटर फैजान सिद्दकी ने बनाया है जिसे अब तक 26 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
वीडियो की शुरुआत में अखिलेश यादव को दिखाया गया है. अखिलेश की आवाज को शाहरुख खान की आवाज से मिलाया गया है.
देखें पिक्चर्स | बॉलीवुड की बेटियों की बेसब्री
जिसमें वो कहते हैं कि अम्मी जान कहती थी कि कोई धंधा छोटा नहीं होता.
इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दकी की आवाज में पीएम मोदी कहते हैं कि, जिसको तू धंधा बोलता है न वो क्राइम है, इसको बंद कर दे वर्ना सांस लेना मुश्किल कर दूंगा.
3700 करोड़ की ठगी में फंसी सनी लियोनी
जिसके बाद अखिलेश कहते हैं कि गुजरात की हवा में व्यापार है साहब, मेरी सांस तो रोक लोगे, लेकिन इस हवा को कैसे रोकोगे.
इस विडियो में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन को भी दिखाया गया है. गठबंधन के पक्ष में लोगों के हाथ में पोस्टर भी दिखाई दे रहें हैं . अखिलेश की पत्नी डिंपल भी इस वीडियो में भाषण करते, चुनाव प्रचार करते दिख रही हैं.
आप भी देंखे यह वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=mScvJGHona4
Facebook
Twitter
Google+
RSS