शाहिद कपूर बॉलीवुड में आज तक एक चॉकलेटी एक्टर के रुप में ही जाने जाते रहे हैं लेकिन हाल में एक पार्टी के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है कि आपकी नज़रों में उनकी इमेज बदल सकती है. असल में शाहिद कपूर अपनी बीबी मीरा राजपूत के साथ आमिर खान की ‘दंगल’ पार्टी में पहुंचे थे. जहां मीडिया के सामने उन्होंने अपने जूनियर एक्टर हर्षवर्धन कपूर को कह दिया, ‘जूता मारूं उतार के’?
ज़रूर कुछ न कुछ तो ऐसा हुआ जिसकी वजह से शाहिद कपूर ने इतनी बड़ी बात कह दी. तो हम आपको बताते है कि उन दोनों के बीच क्या हुआ.
क्यों किया शाहिद कपूर ने ऐसा
असल में शाहिद कपूर अपनी बीबी मीरा राजपूत के साथ मीडिया से बातचीत कर रहे थे. तभी उनके पीछे से सोनम कपूर के भोले-भाले भाई हर्षवर्धन गुजरे। वो पार्टी अटैंड करके अपने घर की ओर निकल रहे थे. जब हर्षवर्धन ने शाहिद को बाय कहा तो शाहिद ने उनसे पूछा कि क्या वो पार्टी से जा रहे हैं ? हर्ष ने हां में जवाब दिया और आगे बढ़ गए.
पढिये शाहिद के बारे में और बोल्ड स्टेटमेंट्स
इसके बाद शाहिद मीडिया से बात करते हुए कहने लगे कि, ‘आज कल के नए लड़कों को क्या हो गया है, शादीशुदा कपल अभी-भी यहां है और यह पार्टी से जा रहे हैं.’ इस पर हर्ष बोल पड़े, ‘सीनियर्स के लिए जगह दे रहे हैं.’ इसके बाद शाहिद कपूर ने मज़ाकिया अंदाज में हर्ष को कह दिया, ‘जूता मारूं उतार के? सीनियर बोल रहा है.’
वैसे हमें यह बात समझ नहीं आयी कि शाहिद सीनियर बोलने पर इतना नाराज़ क्यों हो उठे ? आखिरकार वो हर्ष के सीनियर तो हैं हीं. आपको यहां बता दें कि शाहिद कपूर, हर्षवर्धन की बड़ी बहन सोनम कपूर के साथ फिल्म ‘मौसम’ में काम कर चुके हैं. जबकि हर्षवर्धन ने पिछले साल ही राकेश ओम प्रकाश मेहरा की मिर्जया की बॉलीवुड में एंट्री ली है. ये बॉलीवुड की दुनिया भी अजीब है ना.
Facebook
Twitter
Google+
RSS