प्रियंका और करीना के बीच शाहिद को लेकर काफी समय से खटास रही थी. लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ की दोनों एक्ट्रेस के बीच अब सब सही होते दिखाई दे रहा है.
एक तरफ साल 2004 में आई रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘ऐतराज’ में ही करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा सिल्वर स्क्रीन पर साथ नज़र आई थीं. और उसके बाद से ही उनके बीच नफ़रत भरे रिश्ते को लेकर खूब चर्चा रही.
इस फिल्म के बाद अफवाहें उठीं कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं लग रहा है. मीडिया में उनके एक-दूसरे पर किए गए तीखे कॉमेंट्स उनके बीच की कड़वाहट की चर्चा करते रहे. लेकिन अब सब बदला हुआ सा नज़र आ रहा है.
समय बीतता गया और अब ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच अब कड़वाहट खत्म हो गई है और अक्सर ही वो एक-दूसरे की उपलब्धियों की तारीफें करतीं नज़र आ जाती हैं. हाल ही में करीना ने बेटे को जन्म दिया.
सलमान ने की जमकर पार्टी देखें पिक्स
प्रियंका ने तैमूर के होने पर करीना को दी बधाई
इसके बारे में सुनकर प्रियंका ने कहा था, ‘यह काफी सुखद पल है. बच्चा काफी प्यारा है और उसका पाउट पहले से ही करीना की तरह है. मैं करीना और सैफ के लिए बहुत एक्ससाईटेड हूं. यह बच्चा एक प्रिंस बनने वाला है और लोगों को इसपर ध्यान देना चाहिए.’
पिछले दिनों लैक्मे फैशन वीक के दौरान जब करीना से तैमूर के लिप्स पर प्रियंका के रिमार्क के बारे में पूछा गया तो बेबो ने कहा, ‘मेरा बेटा सबसे गॉरजस लड़का है. मैंने इसे कॉमप्लिमेंट के तौर पर लिया है, क्योंकि हां, उसके होंठ वाकई अद्भुत हैं.’
Facebook
Twitter
Google+
RSS