सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बाद उत्तर प्रदेश की जनता को कांग्रेस के घोषणा-पत्र का बेसबरी से इंतज़ार था. आज बुधवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पात्र जारी कर दिया है.
पार्टी ने घोषणा-पत्र में किसानो, महिलाओं और युवाओं पर खासा ध्यान दिया है. उप्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में घोषणा-पत्र जारी किया.
पंजाब में अकाली-कांग्रेसी नेताओं में खूनी झड़प, जमकर चले ईंट पत्थर
इस मौके पर कांग्रेस के उप्र प्रभारी गुलाम नबी आजाद, पी. एल. पुनिया और शीला दीक्षित भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहें. पार्टी ने उप्र में छात्राओं को साइकिल देने और महिलाओं को पंचायतों एवं शहरी निकायों में 50 फीसदी आरक्षण देने का भी वादा किया है.
घोषणा-पत्र जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि चुनाव जीतने पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाएंगे, जिसके लिए एक जिले में तीन महिला पुलिस थाने खोले जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मनरेगा के तहत महिलाओं को 150 दिनों तक काम दिया जाएगा.
बड़ी खबर: हाथरस में सपा-बसपा के कार्यकर्ताओं में फायरिंग, 1 की मौत व 5 घायल
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत उप्र विधानसभा का चुनाव लड़ रही है। सपा ने कांग्रेस को 105 सीटें दी हैं, जबकि वह खुद 298 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS