लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपना चुनाव घोषणा-पत्र जारी कर दिया है. घोषणा-पत्र में किसानों, युवाओं व महिलाओं को तरजीह देते हुए उन्हें रिझाने की कोशिश की गई है. उप्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कांग्रेस मुख्यालय में घोषणा-पत्र जारी किया. इस दौरान कांग्रेस के उप्र प्रभारी गुलाम नबी आजाद, पी. एल. पुनिया और शीला दीक्षित भी मौजूद थीं.
जानिए क्या खास है कांग्रेस के घोषणा पत्र में
पार्टी ने उप्र में छात्राओं को साइकिल देने और महिलाओं को पंचायतों एवं शहरी निकायों में 50 फीसदी आरक्षण देने का भी वादा किया है. पार्टी ने यूपी में छात्राओं को साइकिल देने और महिलाओं को पंचायतों और शहरी निकायों में 50 फीसदी आरक्षण देने का भी वादा किया है. घोषणा-पत्र जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि चुनाव जीतने पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाएंगे, जिसके लिए एक जिले में तीन महिला पुलिस थाने खोले जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मनरेगा के तहत महिलाओं को 150 दिनों तक काम दिया जाएगा.
इसे भी पढ़िए: बड़ी खबर: हाथरस में सपा-बसपा के कार्यकर्ताओं में फायरिंग, 1 की मौत व 5 घायल
दो व तीन रुपए में हर परिवार को 35 किलो अनाज देने का वायदा किया था उसका पूरी तरह से पालन होगा. यूपी में स्किल डेवेलपमेंट सेंटर खोला जाएगा, जहां नौजवानों को स्किल बनाया जाएगा. हम पांच साल के दौरान 50 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराएंगे सुगर इंडस्ट्री जो बिल्कुल खत्म हो गई है, उसे पटरी पर लाने के लिए जो भी कदम उठाने होंगे हम वह कदम उठाएंगे.
लॉ एंड ऑर्डर के लिए हर जिले में तकरीबन तीन ऐसे थाने बनाएं जाएंगे जिसमें सिर्फ महिला पुलिस हों जेलों में सुधार किया जाएगा, दलितो, पिछड़ों, ओबीसी को मुफ्त कानूनी मदद की जाएगी. लड़कियों के सशक्तीकरण के लिए शादी के समय 1 लाख रुपए की मदद की जाएगी. महिलाओं के लिए पंचायतों में 50 फीसदी आरक्षण होगा. किसानों के लोन और बिजली बिल को कम करने का राज्य स्तर पर मदद की जाएगी
इसके अलावा प्रदेश भर में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन, मुफ्त लैपटाप और साइकिल वितरण के समाजवादी सरकार के कार्यक्रमों को विस्तार देने का वादा भी किया गया है. गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है. सपा ने कांग्रेस को 105 सीटें दी हैं. वहीं सपा बाकी की 398 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS