तमिलनाडु की राजनीती में एक नयी हलचल सामने आयी है. हलचल तो ससीकला की मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर ही है. लेकिन इस बार एआईडीएमके के पूर्व नेता पीएच पांडियन ने जमकर ससीकला का मुख्यमंत्री कुर्सी पर बैठने का विरोध किया.
I strongly oppose elevation of #SasikalaNatarajan: PH Pandian, AIADMK pic.twitter.com/vTzNKM1QIU
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
समाचार एजेंसी ऐएनआई के सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि, जिसमे उन्होंने साफ बताया कि मैं ससीकला के मुख्यमंत्री बनाने का विरोध कर रहा हूं.
#Jayalalithaa told me once that she didn’t want #SasikalaNatarajan to be TN CM: Manoj Pandian, AIADMK pic.twitter.com/blc6dQDeHP
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
सिर्फ एक ही नेता नहीं बल्कि एआईडीएमके के नेता मनोज पांडियन ने भी जोरदारी से ससी का मुख्यमंत्री बनने पर विरोध किया. उन्होंने कहा कि जयललिता ने मुझे बताया था की वो नटराजन को कभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखना नहीं चाहती थी.
It's because of blessings of late TN CMs #Jayalalithaa & MGR that #SasikalaNatarajan's swearing-in ceremony didn't take place: PH Pandian pic.twitter.com/8UxkZ3O1qH
— ANI (@ANI) February 7, 2017
Facebook
Twitter
Google+
RSS