रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सोमवार को एक मासूम और एक 9 साल की नाबालिग बच्ची वहशी दरिंदों की हवस का शिकार बनी. पहला मामला जनपद के शिवगढ़ थानाक्षेत्र का है तो दूसरा लालगंज थानाक्षेत्र का है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जो किया वह बेहद शर्मनाक है.
क्या है पूरा मामला
शिवगढ़ थानाक्षेत्र के अन्तर्गत खुजरा गाँव की है. बीती रात सोते समय अज्ञात व्यक्ति ने 9 वर्षीय दलित पुत्री को गांव के बाहर ले जाकर बलात्कार किया. न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंची पीड़िता की मां को पुलिस ने ये कहकर वापस कर दिया की आरोपी का पता लग जाए तो बताना कार्रवाई की जाएगी.
यहाँ के रहने वाले श्रीकृष्ण प्रतिदिन की भांति परिवार के साथ खाना खा पीकर सो गया था. रात को श्री कृष्ण की हालत बिगड़ गई और उसे उल्टी पल्टी होने लगी तो रात को पत्नी शिवानी से पानी मांगा. नींद खुलने पर पीड़िता की मां ने पुत्री शालिनी को ना पाकर खोजबीन शुरु कर दी तभी रात लगभग 4 बजे खून से लथपथ रोते बिलखते पुत्री ने आकर मां को आप बीती बताई. पीड़िता की मां ने बताया बेटी को इलाज के लिए ले गए तो डॉक्टरों ने बताया खून निकल रहा है लेकिन सही हो जाएगी. शिकायत करने थाने गई तो पुलिस ने बताया जब तुम्हारी लड़की आरोपी को पहचानी ही नहीं रही है तो क्या कार्रवाई की जाए.
शादी में आये थे बच्ची के परिजन
वहीं, दूसरी घटना लालगंज थानाक्षेत्र की है. शादी समारोह में आई एक मासूम बालिका को वहसी दरिंदे उठा ले गए और अपनी हवस का शिकार बना डाला.लालबंगला कानपुर निवासी राकेश गुप्ता अपने साले अशीष गुप्ता घोसियाना लालगंज के वैवाहिक समारोह में परिवार सहित शामिल होने आए थे. रविवार की रात करूणा बाजार चौराहे के निकट एक गेस्ट हाउस में चल रहे शादी समारोह के दौरान रात लगभग 11 बजे राकेश की 6 वर्षीय भतीजी अचानक गायब हो गई.
काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता न चलने पर डायल 100 को सूचना दी गई. इसी बीच खून से लथपथ बालिका को दरिंदे गेस्ट हाउस के बाहर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने तत्काल बालिका को उपचार के लिए जिला चिकित्सायल में भर्ती कराया किंतु लोकलाज के चलते परिजन उसे कानपुर लेकर चले गए.
Facebook
Twitter
Google+
RSS