करन जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर’ से अपनी करियर की शुरुवात करने वाले वरुण धवन स्टार वरुण धवन अपनी चुलबुली अदाकारी की वजह से कारणों फैन्स के दिल में जगह बने चुके है. पर कुछ सालो पहले महज़ 16 साल की उम्र में इन्होने एक हीरोइन को अपने दिल की मल्लिका बना लिया था. वरुण का लीसा से ये पहली नज़र का प्यार था जो इनके दिल के बहुत करीब है.
वरुण धवन के प्यार की कहानी
उनको 16 साल की उम्र में बॉलीवुड की एक्ट्रेस लीजा हेडन से प्यार हो गया था और पार्टी में इनकी आँखें चार हुईं थीं. यह उस दौर की बात जब लीजा इतनी मशहूर नहीं थीं. वरुण के मुताबिक एक पार्टी में जब उन्होंने लीजा को देखा तो बस देखते ही रह गए. लेकिन लीजा वरुण से उम्र में बड़ी होने की वजह से उस वक्त वरुण की ओर ध्यान नहीं दिया.
रोज़ डे पर श्रुति और उसके पापा के प्यारे रिश्ते की कहानी
लीसा को लगा कि वरुण एक छोटे बच्चे हैं. वरुण ने यह भी बताया कि उस वक्त लीसा ने उन्हें एक सैंडविच भी दिया था. वरुण के मुताबिक यह बात उन्हें जब भी याद आती है तो उन्हें खूब हंसी आती है.
कहते है की प्यार का रिश्ता दोस्ती के रिश्ते से भी बड़ा होता है. लेकिन वरुण बताते हैं कि आज लीसा उनकी करीबी दोस्त है. फिलहाल लीसा अपने बॉयफ्रेंड डीनों ललवानी के साथ शादी कर चुकी हैं और जल्द ही माँ भी बननेवाली है.
जहाँ तक वरुण की बात है तो वो अपनी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. वैसे वरुण और आलिया की जोड़ी इस फिल्म में खूब जच रही है और इनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़रूर कमल दिखाएगी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS