मॉस्को. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के इंटरव्यू के दौरान पुतिन के लिए ‘हत्यारा’ शब्द के इस्तेमाल पर रूस भड़का हुआ है। यह इंटरव्यू बीते दिनों फॉक्स न्यूज पर प्रसारित किया गया था। क्रेमलिन ने इस मामले में फॉक्स न्यूज से माफी मांगने को कहा है। क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन के लिए चैनल प्रेजेंटर ने जिस तरह की टिप्पणी की है उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।
फॉक्स न्यूज के पत्रकार बिल ओ राइली ने ट्रंप के इंटरव्यू के दौरान पुतिन की व्याख्या करते हुए ‘अ किलर’ कहा था। बिल ओ राइली ट्रंप से जानना चाहते थे कि वह रूस के राष्ट्रपति का इतना सम्मान क्यों करते हैं। हालांकि पुतिन के लिए ‘अ किलर’ का इस्तेमाल किस संदर्भ में कर रहे हैं, इस बारे में इंटरव्यू के दौरान ओ राइली ने कुछ नहीं कहा।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कॉव ने कहा, ‘फॉक्स टीवी कंपनी के ऐसे शब्द अस्वीकार्य और अपमानजनक हैं। ईमानदारी से कहें तो हम ऐसी प्रतिष्ठित टीवी कंपनी द्वारा माफी मांगने की उम्मीद करते हैं।’ रॉयटर्स ने इस मसले पर फॉक्स न्यूज और बिल ओर राइली से जवाब लेने की कोशिश की, लेकिन दोनों उपलब्ध नहीं मिले।
हालांकि अपने इंटरव्यू में ट्रंप ने एक तरह से पुतिन का समर्थन ही किया था। शनिवार को फॉक्स न्यूज के पत्रकार बिल ओ राइली ने एक साक्षात्कार के दौरान राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से पूछा कि क्या वह रूस के राष्ट्रपति पुतिन का सम्मान करते हैं। इसका जवाब ट्रंप ने हां में दिया।
इसके बाद राइली का अगला सवाल था कि पुतिन ‘हत्यारे’ हैं, लेकिन इसके बावजूद ट्रंप उनकी इज्जत क्यों करते हैं। इसके जवाब में ट्रंप ने जो कहा वह खुद अमेरिका को ही कटघरे में खड़ा करता है। ट्रंप ने कहा, ‘आपके पास (अमेरिका) भी बहुत सारे हत्यारे हैं। आप क्या सोचते हैं कि हमारा देश बहुत निर्दोष है?’
Facebook
Twitter
Google+
RSS