आप लोगों के सामने काफी बार तेंदुए से जुड़ी खबरे सामने आई होंगी. कभी तेंदुआ किसी गाँव में आचानक घुस आया या फिर किसी स्कूल में घुस आया. लेकिन इस बार काफी हिला देने वाला मामला सामने आया है.
लोकसभा में मोदी के ये 29 हमले, विपक्ष तार-तार
गुजरात के जूनागढ़ में एक शमशान में घुसे तेंदुए ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. वहां अंतिम संस्कार के लिए आए लोग डर गए और आनन-फानन में प्रशासन को फोन किया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया.
बसपा की रैली को देख समुद्री भीड़ बताने वाले मोदी के उड़ जायेंगे होश: मायावती
जानकारी मिली है कि जूनागढ़ में लोग किसी के अंतिम संस्कार में गए थे. अचानक उन्होंने देखा की वहां एक तेंदुआ आ गया है. तेंदुआ परिसर के आसपास करीब आधे घंटे तक घूमता रहा. यह देख लोगों की सांसे अटकी रही और इसी दौरान किसी ने प्रशासन को इस बात की सूचना दी.
तेंदुआ आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक टहलता रहा. हालांकि, शुक्र यही रहा कि इस दौरान इतने लोगों की मौजूदगी के बाद भी उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. वन विभाग को लोगों ने उसे पकड़ कर स्थानीय चिड़ियाघर के हवाले कर दिया. इलाके में लोग अकेले में निकलने पर डरने लगे हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS