जैसा कि आपको पता ही होगा कि जुड़वा 2 की शूटिंग हालही में ज़ोरों शोरों से शुरू हो चुकी है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने के पहले सलमान ने वरुण को क्या गिफ्ट दिया था?
सलमान ने वरुण को जीन्स से भरा एक बौक्स दिया. वरुण ने बताया की वो इस बौक्स को फिल्म में ज़रूर इस्तेमाल करेंगे!
वरूण ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा- मैं इस फिल्म में अपना बेस्ट देना चाहता हूं… मैं सलमान खान, अपने पिता (डेविड धवन) और दर्शकों को निराश नहीं करना चाहता. जुड़वा मेरे लिए एक अहम फिल्म है. मैं पहली बार डबल रोल करने वाला हूं. मैं राजा और प्रेम का किरदार इस तरह निभाना चाहता हूं कि लोगों को यह याद रहे.
वरुण की जुड़वा की शूटिंग का हुआ श्री गणेश
हालाँकि वरुण अपने और सलमान के परफॉरमेंस में कमपैरिज़न को गलत मानते हैं.
क्या है सलमान और वरुण में कॉमन?
डेविड धवन ने वरुण को सलमान की जगह इसीलिए कास्ट किया क्यूकी उन् दोनों में ही काफी चीज़ें कॉमन हैं जैसे,
- लेवल ऑफ़ क्यूटनेस
- रोमांटिक अंदाज़
- शर्टलेस
- कॉमेडी में परफेक्ट टाइमिंग
- ऐकशन के सुपरस्टार
Facebook
Twitter
Google+
RSS