नई दिल्ली : हाल ही में हुए कानपुर और कुछ दूसरे रेल हादसों के मामले में संदिग्ध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट शमशुल हुदा को दुबई से नेपाल प्रत्यर्पित किया गया है.
बिहार पुलिस की जांच में हुदा से जुड़े आरोपियों ने कबूला था कि कानपुर रेल हादसा एक साजिश थी. आईएसआई एजेंट शमशुल हुदा नेपाली शख्स है. नेपाल पहुंचने के बाद मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
यहां एनआईए, रॉ और इंटेलिजेंस ब्यूरो के अफसर मौजूद हैं. माना जा रहा है कि ये अधिकारी हुदा से पूछताछ करेंगे.
कानपुर के नजदीक हुए रेल हादसे में 150 यात्री मारे गए थे, जबकि 200 से ज्यादा घायल हो गए थे.
मोतिहारी और नेपाल में छह लोगों की गिरफ्तारी के बाद हुदा के बारे में पता चला था. हुदा अपना नेटवर्क नेपाल के ही बृज किशोर गिरी उर्फ बाबा गिरी, शम्भू गिरी और मुजाहिर अंसारी के जरिए चलाता था.
इन तीनों अपराधियों को नेपाल में गिरफ्तार किया गया. वहीं, बृज ने बिहार के तीन अपराधी उमाशंकर पटेल, मोतीलाल पासवान और मुकेश यादव को तीन लाख रुपये दिए थे.

नेपाल में गिरफ्तार किया गया आईएसआई एजेंट शमशुल हुदा
पैसे देने का मकसद इंदौर-पटना एक्सप्रेस और सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस को दुर्घटनाओं का शिकार बनाने की साजिश रचना था.
बिहार के इन तीन अपराधियों ने कबूल किया है कि उन्होंने नेपाल के एक आईएसआई एजेंट के लिए काम किया. पुलिस का मानना है कि शमशुल बृज का हैंडलर था।
बता दें कि रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाकर देश भर में ट्रेन हादसों को अंजाम देने की साजिश रचे जाने से जुड़ी बिहार पुलिस की जांच की दिशा को नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने भी प्रथम दृष्टया सही माना था.
एनआईए पूर्वी चंपारण में रेलवे ट्रैक पर धमाके की कोशिश, इंदौर-पटना एक्सप्रेस डिरेलमेंट और आंध्र प्रदेश के कोनेरू में हुए रेल हादसे की जांच कर रहा है.
बिहार पुलिस की जांच में इस बात के संकेत मिले हैं कि इन हादसों में पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है.
एनआईए ने भी माना है कि आईएसआई के साजिश में शामिल होने के एंगल की और ज्यादा जांच होनी जरूरी है. एनआईए के सूत्रों ने बताया था कि बिहार के मोतिहारी से गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने अफसरों की पूछताछ में अपने दावों को दोहराया था. आरोपियों ने पूर्वी चंपारण में ट्रैक को नुकसान पहुंचाने की कोशिश और कानपुर रेल डिरेलमेंट में हाथ होने की बात कबूली थी.
एनआईए ने अपनी जांच में पाया था कि बिहार में गिरफ्तार आरोपियों की नेपाली हैंडलर बृज किशोर गिरी, साजिश के मास्टरमाइंड शमशुल हुदा और कराची के संदिग्ध आईएसआई एजेंट शफी शेख से बातचीत हुई.
इससे आईएसआई की मिलीभगत के संदेह को और ज्यादा बल मिलता है.’ सूत्रों के मुताबिक, बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में से एक उमाशंकर पटेल ने हुदा और शेख, दोनों से ही बात की थी. दोनों इस साल अगस्त में दुबई में एक साथ ही थे. गिरी ने दोनों का संपर्क उमाशंकर से कराया था.
Facebook
Twitter
Google+
RSS