आपको लोगो को ये जाने के बहुत आश्चर्य होगा कि अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल करने वाले आलिया भट्ट को भी ऑडिशन देना पड़ा था. अजीब बात तो ये है की उनका ऑडिशन सोनम कपूर ने लिया था.
सोनम कपूर ने किया रिजेक्ट
करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुवात करने वाली आलिया भट्ट आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. लेकिन करन जौहर की इस फिल्म के पहले आलिया भट्ट ने किस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था.
आपको याद होगा, संजय लीला भंसाली ने 10 साल पहले ‘ब्लैक’फिल्म बनाई थी. दरअसल इस फिल्म में रानी मुखर्जी का जिस बच्ची ने किरदार निभाया था, उसके रोल के लिए आलिया भट्ट ने भी ऑडिशन दिया था.
श्रद्धा कपूर बनी दाउद इब्राहिम की ‘हसीना’ पढ़िए
उस समय सोनम कपूर संजय लीला भंसाली को असिस्ट कर रही थी. इसलिए सोनम कपूर को अवसर मिला कि, वे आलिया भट्ट का ऑडिशन ले. जब आलिया भट्ट इस किरदार में सही नहीं बैठी, तो ये किरदार टैलेंटेड एक्ट्रेस आयशा कपूर दिया गया.
और अब आज देखिए, सोनम और आलिया दोनों ही आज बॉलीवुड की नाम-गिरामी ऐक्ट्रेस बन चुकी है. सोनम तो संजय लीला भंसाली की फिल्म में बतौर अभिनेत्री काम कर चुकी और आलिया भट्ट को लेकर जल्द ही संजय फिल्म बनाने की सोच भी रहे है. ये फिल्म इंडस्ट्री है और याहं कब कौन कहाँ पहुच जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता.
Facebook
Twitter
Google+
RSS