ग्लोबल संकेतों की मदद से शेयर बाज़ार में बजट के बाद लगातार चौथे दिन बढ़त देखने को मिलीी। ट्रेडिंग के अंत में निफ्टी 60 अंक बढ़कर 8801 पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 23 सितंबर के बाद से टॉप लेवल पर पहुंच गया। सेंसेक्स 199 अंक बढ़कर 28439 पर बंद हुआ। 23 सितंबर को सेंसेक्स ने 28668 का लेवल छुआ था। रिजर्व बैंक की समीक्षा से पहले एनएसई पर प्राइवेट बैंकिंग इंडेक्स में तेजी है। वहीं रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई।
विदेशी निवेशकों की खरीददारी जारी:
सोमवार के कारोबार में विदेशी निवेशकों ने 354 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीददारी की है। कारोबार के दौरान एफआईआई और एफपीआई 5123 करोड़ रुपए के स्टॉक खरीदे। वहीं 4770 करोड़ रुपए के स्टॉक बेचे हैं। आज घरेलू निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग की। डीआईआई ने सोमवार को शुद्ध 42 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। घरेलू निवेशकों ने आज 2355 करोड़ के स्टॉक खरीदे हैं। वहीं 2397 करोड़ के स्टॉक बेचे हैं।
निफ्टी पर 9 इंडेक्स में तेजी:
निफ्टी पर मौजूद 11 में से 9 इंडेक्स में बढ़त दर्ज हुई है। सबसे ज्यादा 1.94 फीसदी की बढ़त रियल्टी इंडेक्स में दर्ज हुई। प्राइवेट बेंकिंग इंडेक्स में 1.18 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 1.14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि पीएसयू बैंकिंग इंडेक्स में 0.37 फीसदी की गिरावट रही। फार्मा इंडेक्स में 1.48 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.03 फीसदी की बढ़त रही। मेटल इंडेक्स में 0.28 फीसदी की गिरावट रही।
रियल्टी सेक्टर में क्यों तेजी:
पॉलिसी समीक्षा से पहले रियल्टी सेक्टर स्टॉक्स में तेजी है। दरअसल ब्रोकरेज हाउस ने दरों में कटौती की उम्मीद जताई है। वहीं रियल्टी सेक्टर के स्टॉक्स में नोटबंदी के बाद तेज गिरावट देखने को मिली थी। पॉजिटिव संकेतों के बाद निचले स्तरों पर स्टॉक्स में खरीद देखने को मिल रही है।
इन स्टॉक्स में रही तेजी:
निफ्टी पर अंबुजा सीमेंट, एसीसी, सन फार्मा, अरबिंदो फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक्स में तेजी दर्ज हुई। वहीं, डॉ रेड्डी, सिप्लस, हिंडाल्को और ओएनजीसी में गिरावट दर्ज रही। वहीं, सोमवार के कारोबार में बीएसई पर करीब 100 स्टॉक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। इसमें आरती इंडस्ट्रीज, अडानी एंटरप्राइजेस, आंध्रा सीमेंट्स, आशियाना हाउसिंग, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बीईएमएल, बायोकॉन, डीसीबी बैंक, डीसीएम श्रीराम, गोदरेज इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई, इंडिया सीमेंट्स, इंडसइंड बैंक, जेपी एसोसिएट्स, एमटीएनएल, नैट्को फार्मा, एनएचपीसी, सन टीवी, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीस, ट्राइडेंट शामिल हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS