चुलबुली कैटरीना कैफ नटखट एक्टिंग से लोगो के दिल को ही चुरा लेती हैं. लेकिन वो सिर्फ फिल्मो में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी बहुत नटखट है. तभी तो अपनी अगली फिल्म जग्गा जासूस के सेट पर अपने डायरेक्टर अनुराग बसु के बाल ही काट दिए.
.दसअसल कटरीना और रणबीर ने अनुराग पर एक प्रैंक करने का फैसला किया. अनुराग शूटिंग के दौरान खूब मस्ती करते हैं. और एक बार तो उन्होंने 2-3 असिस्टेंट्स के बाल भी काट दिए. बस फिर क्या रणवीर और कटरीना ने भी फैसला किया कि वह अनुराग को हेयरकट देंगे.
उन दोनों ने अनुराग को जबरदस्ती एक कुर्सी पर बैठाया, ट्रिमर उठाया और उनके बालों को काट दिया. अनुराग के बाल कटने के बाद बेहद ही अजीब लग रहे हैं. उन्हें अब अपने बालों के बढ़ने का इंतजार करना होगा तभी वो कोई नया हेयरकट ले पाएंगे.
देखिये तापसी की अगली फिल्म रनिंग शादी डॉट कॉम के ट्रेलर का जलवा
अनुराग ने अपने बालों के कटने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
कुछ बाते ‘जग्गा जासूस’ की
आगामी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ रिलीज होने से पहले हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रही. फिल्म में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं. इन दोनों के ब्रेकअप के चलते फिल्म को तय समय पर रिलीज नहीं किया जा सका.
अब सेट पर हो रही ये शैतानियाँ ये बता रही हैं कि फिल्म भी मज़ेदार ही होगी. फिलहाल तो हम फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर सकते हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS