लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने एक ब्यान जारी कर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा. मौर्य ने कहा कि अखिलेश राज में हत्या व बलात्कारियों की पनाहगार थाने बने. रायबरेली में छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को गोली मार दी गई और बांदा के जसपुरा में दलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद थाने से फरियादी को ही भगा दिया गया. सपा सरकार में न दलित सुरक्षित है, न पिछड़े और न ही आम नागरिक और महिलाएं.
अखिलेश राज में 30 हजार महिलाओं के साथ हुए अपराध
उन्होंने कहा कि जसपुर के दलित परिवार की 16 साल की इस किशोरी को चार दिन पहले बदमाश उठा ले गए और कानपुर, हमीरपुर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. पिता के साथ थाने पहुंची दलित किशोरी के जान की सुरक्षा के बजाय थाने की पुलिस ने भगा दिया. भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल में एक लाख 30 हजार से ज्यादा महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं. चार हजार से ज्यादा महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हो चुकी हैं.
इसे भी पढ़िए: राम मंदिर के नाम पर भाजपा ने किए झूठे वादे: आजम खां
बुलंदशहर में बदमाश सरेआम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मां-बेटी के साथ बलात्कार करते हैं। पीड़िताओं के साथ खड़े होने के बजाय आजम खां जैसे अखिलेश के मंत्री पीडित महिला के दर्द का ही मजाक उड़ाते हैं. पुलिस फरियादियों को न्याय दिलाने के बजाय सपा नेताओं-मंत्रियों के दबाव में अपराधियों को पनाह देती है. बांदा की ताजा घटना से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के झूठे दावों की असलियत सामने आ गई है.
सपा सरकार में दलितों पर बढ़ें अत्याचार
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में महिलाओं की इज्जत और आम नागरिक की जान खतरे में है. राजधानी में पुलिस से मिलकर बदमाश व्यापारी की हत्या कर देते हैं. सपा नेता व मंत्री जमीनों पर कब्जा कर नागरिकों को धमकी देते हैं. सपा सरकार में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं, लेकिन एनएचआरएमए अनाज और नोटबंदी के बाद पार्टी व अपने भाई के खाते में अरबों रुपए संदेहास्पद जमा करने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती दलितों के लिए आवाज उठाने के बजाय अपनी व्यक्तिगत राजनीति चमकाने में लगी हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS