नई दिल्ली। नोएडा ऑडी कांड का कार मालिक आखिरकार सामने आ गया है। ऑडी कार का मालिक डॉक्टर मनीष रावत ने पूरी घटना का ब्यौरा दिया। डॉ. मनीष ने बताया कि अचानक ओवरटेक की वजह से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद ड्राइवर डर से भाग गया। ऑडी कांड होने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ तेजी से जमा हो गई थी। भीड़ उसे ही ड्राइवर ना समझे इसलिए वो भी सीधे घर चला गया।
यह भी पढ़ें : दिल्ली : पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट
वहीं, दूसरी ओर कार चलाने के आरोपी ड्राइवर इशाक का कहना है कि वो तो मालिक को जानता ही नहीं है। हादसे के दिन वो गुजरात के अहमदाबाद में था। डॉ. मनीष रावत ने कहा कि वह अपनी गाड़ी के साथ दिल्ली की तरफ से आ रहा था। उसका ड्राइवर इशाक गाड़ी चला रहा था। अचानक उसने ओवरटेक किया और एक्सीडेंट हो गया। इसमें मनीष को भी चोट लगी। बाहर निकल कर देखा तो ड्राइवर गायब था। इसके बाद वह अपने घर ओलिव काउंटी गया।
लोगों ने पुलिस को फोन कर लिया था। वह डरा हुआ था। भीड़ उसे ही ड्राइवर समझकर निशाना न बना ले, इस वजह से वह वहां से निकलकर अपने घर ओलिव काउंटी चला गया। इसके बाद उसने अपने ड्राइवर को तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को ड्राइवर के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने ड्राइवर को नोटिस भेजा। 30 तारीख को ड्राइवर ने कोर्ट से जमानत ले ली. ड्राइवर बरेली में भी उसकी गाड़ी चलाता था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS