नई दिल्ली। फेसबुक के जरिये अफगानी युवक के प्रेम जाल में फंसकर दिल्ली आना अमेरीकी महिला को बहुत महंगा पड़ गया। दिल्ली पुलिस ने अफगानिस्तान के नागरिक हमीदुल्लाह को गिरफ्तार किया है, जिसपर विदेशी महिलाओं को ब्लैकमेल करने का आरोप है। खुद को अफगानिस्तान के एक बैंक का शेयर होल्डर बताने वाले हामिदुल्लाह ने सबसे पहले अमेरिका की रहने वाली एक महिला से फेसबुक पर दोस्ती की। फिर उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया।
यह भी पढ़ें : बेटी ने की लव मैरिज, नाराज पिता ने गला घोंटकर मार डाला
जब महिला उसके जाल में फंस गई तो उसे शादी का झांसा देकर एक फाइव स्टार होटल में बुलाया। वहां हमीदुल्लाह ने महिला के साथ खुद की कुछ अंतरंग तस्वीरें कैमरे में कैद कर ली। इन्हीं तस्वीरों के जरिये हमीदुल्लाह ने महिला को धमकाना और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। खुद को कैसेनोवा यानि इश्कबाज कहने वाला हमीदुल्लाह ब्लैकमेलिंग और जालसाजी के खेल को अंजाम देने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट का सहारा लेता था। जब विदेशी महिला हमीदुल्लाह की ब्लैकमेलिंग और धमकियों से तंग आ गई तो उसने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में शिकायत की। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने हमीदुल्लाह को दिल्ली के हयात होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच इससे पूछताछ कर रही है।
कौन है हमीदुल्लाह ?
आरोपी हमीदुल्ल्हा का जन्म 1981 में काबुल में हुआ था और इसने काबुल से पासपोर्ट भी जारी करवाया हुआ था। साल 1997 में हमीदुल्लाह के माता-पिता अफगानिस्तान के हालात के चलते यूएई शिफ्ट हो गए और 2011 में हमीदुल्लाह टूरिस्ट वीजा पर इंडिया आ गया। बाद में अपने टूरिस्ट वीजा को मेडिकल वीजा पर ट्रांसफर करवा लिया। इसके बाद बेहद शातिराना तरीके से फेसबुक पर स्कैम यानि फर्जी आईडी बनाकर विदेशी महिलाओं से दोस्ती करता था और फिर शादी का झांसा देकर महिलाओं के साथ निजी पलो की फोटो और वीडियो से उन्हें धमकी देकर पैसे ऐंठता था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS