हरदा | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की जनता का भाजपा पर अटूट विश्वास है, यही कारण है कि भाजपा के पार्षद उम्मीदवार चुनाव जीते हैं। हरदा में नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में रविवार को चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता के विश्वास पर खरे उतरे हैं, उसी का नतीजा है कि भाजपा हर चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर रही है।
नंदकुमार सिंह चौहान बोले, चुनाव जीतने के बाद जिम्मेदारी और बढ़ जाती है
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव जीतने के बाद निर्वाचित प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्हें उम्मीद है कि हरदा के निर्वाचित प्रतिनिधि भी विकास की नई इबारत लिखेंगे।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने जीत के लिए जनता का आभार जताते हुए उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कमल पटेल सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS