कानपुर: उत्तर प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी कानपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने साझी चुनावी सभा को संबोधित किया. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने राहुल गांधी ने कहा, यूपी की राजनीति के मंच पर दो युवाओं को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे से मुस्कुराहट गायब हो गई है.
राहुल ने scam के हर शब्द के मायने बताकर पीएम को दिया करारा जवाब
घबराकर मोदी जी रोज नया-नया लेबल ला रहे हैं. कभी abc, कभी d, e, f न जाने क्या-क्या. अब नया लेबल लाए हैं scam। पीएम को करारा जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि जो जैसा होता है उसे अपने आस-पास वैसा ही दिखता है. उन्होंने scam के हर शब्द के मायने बताकर पीएम को करारा जवाब दिया.
इतना ही नहीं मेक इन इंडिया पर तंज कसते हुए बोले- अजीब बात है मोदी जी कहते हैं मेक इन इंडिया…मेक इन इंडिया.. लेकिन जब लोग जेब से अपना मोबाइल निकालते हैं तो उसमे लिखा होता है मेड इन चाइना. वहीं, अखिलेश यादव ने कहा ने कि साइकिल की रफ्तार पहले ही तेज थी अब तो हाथ भी साथ है तो सोचो कितनी रफ्तार में चलेगी.
पढ़िए क्या बोले अखिलेश-
– प्रधानमंत्री ने पहले तो अच्छे दिन का वादा किया और जब काम करने की बारी आई तो देश की जनता को लाइन में लगा दिया.
– लोगों से पूछते हुए अखिलेश ने कहा कि अब किसी के पास पुराने नोट नहीं है मोदी जी बताए देश को कितने काले धन आए.
– भाजपा सपने दिखाने और जनता को बहकाने वाली सरकार है, भाजपा ने देश की जनता के साथ हमेशा से धोखा किया है.
– समाजवादी सरकार का काम पूरे प्रदेश में बोल रहा है इसका प्रमाण आप बनारस और लखनऊ में नदियों के किनारे जा कर देख सकते है, लोग इसका आनंद उठा रहे है.
– कानपुर भी गंगा किनारे बसा हुआ शहर है इसे भी हम ऐसा बनाएँगे, जिसका आनंद यहां की जनता उठाएगी.
-सपा ने जो बोला है वह काम कर के दिखाया है, मेट्रो का जिक्र करते हुए कहा कि कानपुर की जनता भी बहुत जल्द इसका आनंद उठाएगी.
– यहां साईकिल और कांग्रेस के लिए जनता से अपील करते हुए सीएम ने कहा कि आप सब हमे अपना आशीर्वाद दे, और यूपी जीतने में सहयोग करे.
– साथ ही अखिलेश ने कहा कि दोस्ती करने के लिए दिल बड़ा होना चाहिए, दिल जिसका बड़ा है वही बड़ा होता है.
– प्रदेश को खुशहाली और विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए हमने कांग्रेस के मिलकर निश्चय कर लिया है.
अखिलेश के बाद जनता को संबोधित करते हुए राहुल ने भी भाजपा और नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया.
क्या बोले राहुल गांधी
– बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि जिस तरह बिहार हार के बाद मोदी जी बिहार का नाम भूल गए उसी तरह यूपी चुनाव के यूपी नाम का शब्द भी भूल जाएंगे.
– अपनी तारीफ में राहुल ने कहा कि ‘मै हिन्दी और उर्दू का द्वाब हू , मै वो आईना हू जिसमे आग है।’ और यूपी का युवा, किसान और महिलाए इस आईने में अपना चेहरा देखेंगे.
– यूपी के लोगों के दर्द को दूर करने के लिए यह सरकार बनेगी.
– राहुल ने कहा कि मोदी हर जगह कहते दिखते है ‘मेक इन इंडिया’ लेकिन दिखता है तो हर जगह ‘मेक इन चाईना’.
– जब हमारी सरकार बनी तो देखने को मिलेगा मेक इन कानपुर , मेक इन लखनऊ, मेक इन आगरा.
– नोटबन्दी के बाद मोदी सरकार ने 12000 हज़ार करोड़ रुपए मांफ किए, क्योकि उनसे यह पैसा नहीं ले सकती यह सरकार.
– अभी के समय में यूपी की जनता के अंदर भाजपा के लिए गुस्सा है तो इस चुनाव में आप लोग इस गुस्से को निकाल दीजिये.
– हम युवाओ के लिए अलग मनीफेस्टो बनाएँगे और उत्तर प्रदेश के युवाओं के रोजगार का अवसर देंगे.
– उत्तर प्रदेश को हम दुनिया की फूड फैक्ट्री बनाएँगे.
– नोटबंदी के समय देश की जनता ने किसी भी मोदी के साथी को आपने लाइन में लगे हुए दिखा, इस लाइन में सिर्फ मजदूर और किसान वर्ग के ही लोग दिखे होंगे.
– इस चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन मतलब साईकिल के साथ हाथ है इसलिए यह इस बार मोटर साईकिल की तरह चलेगी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS