नई दिल्ली: लीज़ा हेडन इन दिनों दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने छुट्टियों से जुड़े कई पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए हैं.
हाल ही में लीजा ने दोस्तों के साथ समुद्र के किनारे मस्ती भरे पल की कुछ तस्वीरों को शेयर की है जिनमें उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा है क्युकी लीज़ा अब मम्मी बनने जा रही है. जी हां लीज़ा प्रेगनेंट है. हाल ही में उन्होंने इस बात खुलासा इंस्टाग्राम पर किया.
लीज़ा का बेबी बंप
लीज़ा ने पिछले साल अक्टूबर में बिजनेसमैन डिनो लालवानी के साथ शादी की थी. डीनो लालवानी पाकिस्तान मूल के ब्रितानी उद्योगपति गुल्लू लालवानी के बेटे हैं. उनके सोशल अपडेट्स की माने तो लीसा इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं.
आइये देखते है मम्मी लीज़ा के मस्ती भरे पल ..
Facebook
Twitter
Google+
RSS