बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जनपद के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शुक्रवार रात फतेहपुर प्रभारी निरीक्षक ने मुखबिर की सूचना पर एक गांव में छापा मारकर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध असलहे व असलहे बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस ने सरगना सहित चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 10 बजे कोतवाली प्रभारी फतेहपुर विकास कुमार पांडेय वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनको मुखबिर ने सूचना दी कि बसारा गांव में अवैध असलहे बनाए जा रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने गांव की नाकाबंदी करके छापा मारा और पुलिस को देखते ही गांव में मौजूद चारों अपराधी भागने लगे। लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर सभी को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर से भारी मात्रा में अवैध असलहे बनाने के उपकरण बरामद किया।
पकड़े गए अपराधियों में सीतापुर के थाना हरगांव के ग्राम गुड़पका निवासी मुल्लू मौर्या पुत्र छोट्टा थाना विसवां के ग्राम टेढ़ीपुरवा निवासी इलियास पुत्र पुत्तू इसी थाना क्षेत्र के ग्राम जुगनहियां राजाकरनाई निवासी माधव पुत्र दुर्जन व थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के ग्राम सरैयां मजूदपुर निवासी रामखेलावन पुत्र अशर्फीलाल शामिल हैं।
इसे भी पढ़िए: 5 फरवरी 2017 का पंचांग | पढ़ें कैसा होगा आपका आज का दिन
पुलिस ने माधवराम के पास से दो अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद देशी तमंचा 12 बोर बरामद किया। जबकि मो. इलियास दो अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद देशी तमंचा 12 बोर वहीं मुल्लू मौर्या से चार देशी तमंचा 315 बोर बरामद किया। सबसे ज्यादा असलहे रामखेलवान से एक अदद रिवाल्वर देशी 32 बोर 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर ,06 अदद देशी तमंचा 12 बोर ,03 अदद अद्धी 12 बोर , 01 अदद 315 बोर मरम्मत हेतु एवम 11 अदद अर्ध बने शस्त्र व शस्त्र बनाने की फैक्ट्री व उसके उपकरण बरामद करने में सफलता हासिल की।
बताया जा रहा है कि रामखेलावन पहले अपने गांव में अवैध असलहे बनाकर बेंचता था लेकिन पिछले कुछ महीनों से उसने ग्राम बसारा में अपना धंधा शुरु कर दिया था। उन्होने आगे बताया कि मुल्लू मौर्या कासगंज से असलहा बनाने के उपकरण खरीदकर लाता था। उन्होंने यह भी बताया कि सबसे ज्यादा अपराधिक मुकदमे मुल्लू मौर्या के ऊपर दर्ज है। जबकि रामखेलावन इलियास और माधव के ऊपर भी जनपद सीतापुर सहित अन्य जनपदों में अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS