ईरान. अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के ईरान के लोगों के अगले 90 दिनों तक यूएस आने पर बैन के आदेश का मुंहतोड़ जवाब देते हुए ईरान ने भी अमेरिकी पहलवानों पर इसी महीने अपनी मेजबानी में होने वाले फ्री स्टाइल वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर बैन लगा दिया है।
अमेरिकी प्रशासन की नीति ने किया मजबूर:
ट्रंप ने नई नीति के तहत इराक, ईरान, सीरिया, सूडान, सोमालिया, लीबिया और यमन देशों के नागरिकों के अगले 90 दिनों तक अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम घासेमी ने एक बयान में बताया कि विशेष समिति की बैठक में अमेरिकी पहलवानों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर जोरदार विरोध हुआ।
यह प्राथमिक रूप से ट्रंप के आदेश की प्रतिक्रिया है और ईरान का मुंहतोड़ जवाब है।
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम घासेमी कहते है, ‘अमेरिकी प्रशासन की नई नीति ने हमारे पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा और हमने अमेरिकी पहलवानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।’
ईरानी पहलवान 16 बार कर चुके हैं अमेरिका का दौरा:
टूर्नामेंट 16-17 फरवरी को पश्चिमी ईरानी शहर केरमानशाह में आयोजित होगा।
अमेरिका ने पहले कहा था कि ईरान की मेजबानी में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिये उसने टीम भेज दी है।
अमेरिका ईरान की मेजबानी में 15 बार कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुका है, जबकि ईरानी पहलवान 16 बार यूएस का दौरा कर चुके हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS