रनिंग शादी डॉट कॉम का नया गाना ‘डिंपी दे नाल भागे बंटी’ रिलीज़ हो चुका है. इस गाने में मूवी की थीम दिखाई गई है.
‘डिंपल दे नाल भागे बनटी’ गाने में फिल्म के हीरो एक ऐसी साईट बनाते हैं जो भाग के शादी करने वालों की मदद करता है. ये एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है जिसमे एक तरफ हीरोइन फंकी और बिंदास है तो दूसरी तरफ फिल्म का हीरो इमोशनल और पज़ेसिव.
देखें रनिंग शादी डॉट कॉम का नया गाना
इस फिल्म की कास्ट पिंक की अदाकारा तापसी और काई पो छे के अमित सध है. माना जा रहा है की ये फिल्म बैंड बाजा बारात से काफी मिलती जुलती होगी.
यहाँ देखें वीडियो.
Facebook
Twitter
Google+
RSS