उत्तर प्रदेश में रेल यातायात की सूरत सही करने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा प्रस्ताव रखा है. केंद्र सरकार ने आम बजट में उत्तर प्रदेश में रेलवे के बुनिदायी ढांचे के विकास के लिए 7100 करोड़ से अधिक धनराशि का प्रस्ताव किया है।
राज्य में रेल परियोजनाओं के लिए पिछले दो सालों में 3400 करोड़ पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इससे नई रेल लाइन का सर्वे, नई लाइन बिछाने, दोहरीकण, तिहरीकरण, विद्युतीकरण और रेल पुलों के निर्माण में तेजी आएगी। वहीं, रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
केंद्र ने शुक्रवार को संसद में पेश रेलवे की अनुदान मांगों में यूपी के लिए 7118 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है। 2009 से 2013 की अपेक्षाकृत सरकार पिछले तीन सालों में यूपी की रेल परियोजनाओं के लिए 200 फीसदी अधिक पैसा आवंटित कर चुकी हैं। रेलवे की ¨पक बुक के मुताबिक यूपी में कुल 17 परियोजनाएं नई लाइनों को बिछाने के लिए सर्वे से जुड़ी हैं।
इसमें प्रमुख रूप से हरदोई-गोसाईगंज वाया सांडी, आगरा-करौली, दनकौर-संभल, झांसी-सवाय माधोपुर, वाराणसी-गोरखपुर वाया आजमगढ़, माधोगंज-कन्नौज (गंगा पुल), बरेली-अलीगढ़ वाया चंदौसी, मथुरा-झांसी, लखनऊ-कानपुर (तीसरी-चौथी लाइन) आदि हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS