देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. रावत ने अपने इस घोषणापत्र जनता से कई वादे किये हैं. रावत ने कहा, ‘हम सरकार बनने पर उतराखंड में नौकरियों पर महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देंगे.’ इसके साथ ही घोषणा पत्र में उन्होने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्मार्टफोन की योजना के तर्ज पर युवाओं को स्मार्टफोन और साथ ही एक साल के लिए फ्री डाटा देने का एलान किया है. इस मौके पर कांग्रेस की वरिष्ठ मंत्री अम्बिका सोनी समेत कई नेता मौजूद रहे.
मुफ्त स्मार्टफोन और एक साल तक मुफ्त डाटा देगी कांग्रेस
उत्तराखंड के 10 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन देने का वादा इस घोषणा पत्र में शामिल है. हरीश रावत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम पहले से ही लैप टॉप दे रहे हैं जबकि विपक्ष अब इसकी बात करने लगा है. रावत ने कहा कि बीजेपी राज्य से पलायन को रोकने की बात कर रही है लेकिन हम पहले से ही इस दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो विजन डॉक्यूमेंट दिया है वो किसी काम का नहीं है क्योंकि 16 साल बाद राज्य को संकेत की नहीं रोड मैप की जरुरत है.
उत्तराखंड के विकास के लिए काम करेंगे हरीश रावत
सीएम रावत ने कहा कि हम यहां के युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार के नए अवसर लाएंगे, और उत्तराखंड के विकास के लिए और काम करेंगे. इसके साथ ही उत्तराखंड के 10 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का वादा इस घोषणा पत्र में शामिल है. इस दौरान सीएम हरीश रावत ने बीजेपी पर हमला करते हुये कहा, प्रदेश में बीजेपी सिर्फ वादा करती है लेकिन हम काम करते है. उन्होंने कहा, ‘जेटली जी ने जो विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है वो किसी काम का नहीं है क्योंकि 16 साल बाद राज्य को संकेत की नहीं रोड मैप की जरुरत है.’
गौरतलब हो कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. उत्तराखंड में हरीश रावत की अगुआई में कांग्रेस की सरकार है. उत्तराखंड में भाजपा भी अपनी कमजोर स्थिति को मजबूत करने की कोशिश में लगी हुई है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS