लगता है अब नील नितिन मुकेश के अच्छे दिन आने वाले हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें एक गोलमाल करना होगा. अरे, ये गोलमाल कोई घपला नहीं भाई, एक फिल्म है.
नितिन ने अपनाई नयी चुनौती , करेगे गोलमाल
नील सुपरहिट फिल्म गोलमाल के सीक्वल को अहम किरदार मिला है. इस बारे में नील ने कहा, ‘मैं रोहित की कॉमेडी फिल्मों का प्रशंसक हूं. ‘गोलमाल अगेन’ जैसी मूवी मेरे लिए एक नया एक्सपीरियंस और चुनौती भी होगी. ऐसे रोल में आपको एक ही समय में हंसाने वाले कैरेक्टर के साथ संजीदा भी नजर आना होता है.’
नील ने बताया कि फिल्म में वह एक कॉर्पोरेट टाइकून का किरदार निभाएँगे. उन्होंने कहा कि वह अपनी शादी के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे.
नील उदयपुर में रुक्मिणी सहाय के साथ वैवाहिक बंधन में बंधेंगे. शादी का जश्न सात से नौ फरवरी के बीच होगा. फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और श्रेयस तलपड़े भी हैं. खबर यह भी है कि नील मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म ‘इंदु सरकार’ में भी नजर आएंगे.
Facebook
Twitter
Google+
RSS