मेट्रो का पूरे शहर में विस्तार होगा। मेट्रो रेल के 74 किलोमीटर लम्बे छह नए कॉरिडोर कमिश्नर भुवनेश कुमार ने हरी झण्डी दे दी है। शुक्रवार को सभी विभागों के अफसरों की बैठक में मेट्रो के नए कॉरिडोर पर सहमति जतायी गई।
दो महीने में तलब की रिपोर्ट: कमिश्नर ने डीएमआरसी से दो माह में मेट्रो रेल की रिपोर्ट मांगी है। इस वर्ष के अंत तक सभी कॉरडोर की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बन जाएगी। 2031 तक इन सभी कॉरिडोर पर मेट्रो दौड़ेगी।
लटका था प्रस्ताव: एलएमआरसी ने इसके सर्वे व रिपोर्ट तैयार करने का 2.80 करोड़ का ठेका दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन को 2014 में दिया था। उसने सर्वे कर एक वर्ष पहले ही रिपोर्ट दे दी। एलएलआरसी को कमिश्नर व अन्य अधिकारियों के सामने प्रजेन्टेशन करना था। ऐसा न हो पाने से मेट्रो के विस्तार का प्रस्ताव लटका हुआ था। शुक्रवार को खुद यह बात एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बैठक में कही।
मेट्रो के नए रास्ते
- राजाजीपुरम से आईआईएम कॉरिडोर
- चकगंजरिया सिटी से अमौसी एयरपोर्ट
- मुंशीपुलिया से जानकीपुरम
- चारबाग से एसजीपीजीआई
- इन्दिरानगर से चकगंजरिया सिटी
- सचिवालय से चकगंजरिया सिटी
Facebook
Twitter
Google+
RSS