मुंबई। बॉलीवुड में उर्मिला मातोंडक़र को एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है, जिन्होंने अपने बोल्ड अभिनय से बिंदास अभिनेत्री के रूप में दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनायी है। बर्थडे गर्ल उर्मिला आज कल फिर से चर्चा में दिख रही है
बर्थडे गर्ल उर्मिला की ज़िन्दगी में हुई न्यू एंट्री
04 फरवरी 1974 को मुंबई में जन्मी उर्मिला मतोडक़र ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1981 में प्रदर्शित फिल्म कलयुग से बतौर बाल कलाकार के रूप में की। इसके बाद उर्मिला मातोंडक़र को शेखर कपूर की 1983 में प्रदर्शित फिल्म ‘मासूम’ में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में उनपर फिल्माया यह गीत ‘लकड़ी की काठी काठी पे घोड़ा’ बच्चों के बीच आज भी लोकप्रिय है। इस बीच उर्मिला मातोंडक़र ने छोटे पर्दे के लिये कुछ सीरियलो में भी काम किया ।
वर्ष 1995 में प्रदर्शित फिल्म रंगीला उर्मिला मातोंडक़र के करियर के लिये महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुयी। राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उर्मिला मतोडक़र ने एक डांसर की भूमिका निभायी थी। उर्मिला ने इस फिल्म में बोल्ड सीन कर दर्शको को रोमांचित कर दिया। इस फिल्म के लिये वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिये नामांकित की गयी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS