मुंबई। बिग बॉस के विजेता मनवीर गुर्जर ने तो बिग बॉस के घर से निकलते ही हंगामों से घिर गए हैं। पहले आया उनकी शादी का विडियो। इसमे वो दुल्हे की पोशाक में घोड़ी पर सवार नज़र आए। 31 जनवरी को इंटरनेट पर मनवीर का एक और वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में बैठे दिख रहे हैं। और कुछ ऐसी गालियां दे रहे हैं, जो उनकी इमेज को धक्का पहुंचा सकती हैं।
इन हंगामों के कारण मनवीर अपनी इमेज को लेकर काफी चिंता में पड़ गए हैं। अपनी इमेज को खतरे में देख, बिना देर किये uअपना माफीनामा भरा विडियो रिलीज़ कर दिया। इस विडियो के ज़रिये मनवीर ने अपने फैन्स को अपनी सफाई पेश की।
मनवीर गुर्जर की इमेज पर आई आंच
29 जनवरी को बिग बॉस 10 का फ़िनाले हुआ, जिसमें मनवीर गुर्जर को विनर घोषित किया गया। नोएडा के रहने वाले मनवीर की सादगी और साफ़गोई ने हर किसी को प्रभावित किया था। मगर, इन वीडियो के वायरल होने के बाद मनवीर ने चुप बैठना सही नहीं समझा और एक वीडियो के ज़रिए अपने फैंस तक संदेश पहुंचाया।
वीडियो में मनवीर कह रहे हैं- ”आप लोग खुद ही समझ सकते हो कि अपनों के बीच जाऊंगा तो कैसा फील करूंगा। चार महीनों बाद अपनों के बीच आया हूं, आप समझ सकते हैं कैसा फील करूंगा। चारों तरफ से घिरा हूं। चारों तरफ से आवाज़ें हैं। जो मुझसे जो सुनना चाह रहा है, वो सुनने को मिल रहा है।”
मनवीर ने आगे कहा कि ऐसे वीडियो में कैप्चर करके उनकी रेपो डाउन करने की कोशिश करना ठीक नहीं है। थोड़ी बहुत चीज़ें ऐसी आ रही हैं तो उसके लिए वो माफ़ी चाहते हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS