बॉलीवुड किंग खान शाहरुख की ‘रईस’ बॉक्स ऑफिस पर अब तक हिट साबित हो रही है।यह फिल्म इस साल की पहली फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर भारतीय बाजार में 152 करोड़ की कमाई की है। ‘रईस‘ ओवरसीज में भी धूम मचा रही है। ओवरसीज में 65 करोड़ की कुल कमाई की है।
बॉलीवुड की रईस में अब होगी न्यू एंट्री
पिछले दिनों हर तरफ एक ही खबर थी कि सोनू निगम और श्रेया के गाए हुए गाने को शाहरुख की फिल्म रईस से हटा दिया गया है. लेकिन हम आपको बता दें कि अब ये गीत जल्द ही फिल्म में सुनाई देगा. इस दौरान शाहरुख खान और माहिरा डांस करते हुए नजर आएंगे.
इस बात की पुष्टि करते हुए शाहरुख़ ने एक कांफ्रेंस के दौरान कहा – ‘यार देखो, हमारी फिल्म में एक सोनू निगम और श्रेया घोषाल का गाना ‘हल्का हल्का’ था. जैसे अक्सर हम फिल्मों में गाने को बाद में भी जोड़ते हैं उसी तरह कोशिश है कि इस गाने को भी एड किया जाए. वैसे हमारी फिल्म लव स्टोरी नहीं थी, इसलिए सेकंड हाफ में 2 गाने थे, एक जालिमा और दूसरा ‘हल्का हल्का’. लेकिन लेंथ की वजह से ‘हल्का हल्का’ को हमने निकाल दिया. अब हम इस गाने को शायद इंट्रोड्यूस करें. सब सही रहा तो एक दो दिन के भीतर सांग डाल देंगे.’
वहीं शाहरुख ने फिल्म में नवाजुद्दीन की एंट्री वाले सीन पर मजाक करते हुए कहा- फिल्म के दौरान जो सबसे ज्यादा मजेदार था तो वो ये के जब मैंने नवाजुद्दीन को डांस करा दिया, जीशान से भी मैंने एक्टिंग के साथ और काम कराए. सभी अच्छे एक्टर्स को छिछोरा बनाने की कोशिश की है.
साथ ही शाहरुख़ ने यह भी बताया के अब वो रईस के बाद आनंद एल राय की फिल्म की तैयारियों पर जुट जाएंगे.और उन्हें उम्मीद है की उनकी आने वाली इस फिल्म में भी वह जबर्दस्त एंट्री देगे ओर आशा जताते हुए उन्होंने कहा कि दर्शको को ये बेहद पसंद आने वाली है
Facebook
Twitter
Google+
RSS