लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और फायरब्रांड नेता विनय कटियार के कांग्रेस स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी पर बेतुका बोल से उपजा विवाद अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि बीजेपी के ही एक और नेता ने फिर विवादित बयान दिया है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री और पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि प्रियंका गांधी की तुलना किसी दफ्तर की पड़ी पुरानी फ़ाइल से कर दी, जो काम खत्म होने के बाद फिर दाखिल दफ्तर कर दी जाती है।
बढ़ता जा रहा है विवादित बयानों का दौर
गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाये गए विद्यासागर सोनकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब चुनाव आता है, तब कांग्रेस वाले प्रियंका गांधी को धो-पोंछ कर बाहर निकाल देते हैं और फिर जब चुनाव खत्म हो जाता है, तो उनको दोबारा दफ्तर में दाखिल कर देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 27 साल यूपी बेहाल का नारा देने वाले राहुल गांधी और विकास का नारा देने वाले अखिलेश यादव का विकास प्रदेश में दिख रहा है। जिस एक्सप्रेस-वे पर प्लेन उतारने की बात कह रहे थे उसी एक्सप्रेस-वे पर नवनीत सहगल की कार ऐसी दौड़ी की वो अस्पताल पहुंच गए।
पढ़िए क्या कहा था विनय कटियार ने
जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे नेताओं के विवादित बयानों का दौर बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों विनय कटियार ने कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी पर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद से उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। प्रियंका को लेकर विनय कटियार ने कहा था कि प्रियंका गांधी सुंदर महिला है अच्छा है कि वो प्रचार करें बहुत दिनों से निकली नहीं हैं लेकिन उनसे ज्यादा सुंदर महिलाएं तो बीजेपी में है जिन्हें हम लगा देंगे। हालांकि जितना प्रियंका को खूबसूरत कहा जाता है वो उतनी खूबसूरत नहीं हैं हमारे यहां स्मृति ईरानी है जो जहां जाती है वहां पर भीड़ लग जाती है।
विनय कटियार के इस बयान पर प्रियंका गांधी ने पलटवार करते हुए कहा था कि कटियार का बयान भाजपा की मानसिकता दर्शाता है। भाजपा के पास ज्यादा सुंदर उम्मीदवार है। महिलाओं ने अपनी जगह मेहनत से बनाई। फिलहाल मुझे उनके इस बयान पर हंसी आ रही है। वहीं, इनके पति राबर्ट वाड्रा ने भी बयान को शर्मनाक करार दिया था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS